Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

OMG 3 को लेकर सामने आया बड़ा Update, जानें कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग?

अक्षय कुमार और अमित राय ने OMG 3 पर किया लंबा डिस्कशन

12:08 PM May 20, 2025 IST | Yashika Jandwani

अक्षय कुमार और अमित राय ने OMG 3 पर किया लंबा डिस्कशन

अक्षय कुमार ने प्रियदर्शन की फिल्म भूत बंगला की शूटिंग पूरी कर ली है, जिसमें परेश रावल और तब्बू भी शामिल हैं। फिल्म अप्रैल 2026 में रिलीज होगी। इसी बीच अक्षय के अगले प्रोजेक्ट OMG 3 पर चर्चा शुरू हो गई है। अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक चला, तो OMG 3 की शूटिंग 2026 के मध्य में शुरू हो सकती है।

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार एक बार फिर अपने फैंस को डर और हंसी का डोज देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने हाल ही में निर्देशक प्रियदर्शन की अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूत बंगला की शूटिंग पूरी कर ली है। इस बात की जानकारी खुद अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी, जिसमें वह एक्ट्रेस वामिका गब्बी के साथ नजर आ रहे हैं।

Advertisement

पूरी हुई भूत बंगला की शूटिंग

वीडियो में अक्षय और वामिका केरल की खूबसूरत वादियों में फिल्माए गए एक गाने की शूटिंग के दौरान दिखे। यह फिल्म कई बड़े सितारों से सजी हुई है, जिनमें परेश रावल और तब्बू जैसे नाम शामिल हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म अप्रैल 2026 में बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी। दिलचस्प बात यह है कि प्रियदर्शन और अक्षय कुमार की जोड़ी लगभग 14 साल बाद किसी प्रोजेक्ट में साथ काम कर रही है, जिससे दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।

OMG 3 पर हुआ डिस्कशन

इसी दौरान एक और बड़ी खबर सामने आई है जो अक्षय कुमार के अगले मेगा प्रोजेक्ट OMG 3 से जुड़ी हुई है। सूत्रों के मुताबिक, ‘OMG 2’ के निर्देशक अमित राय भी केरल में अक्षय कुमार के साथ मौजूद थे और उन्होंने फिल्म के पार्ट को लेकर एक्टर के साथ लंबा डिस्कशन किया।

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो दया में बेन की बजाए होगी एक्ट्रेस Anvvie Tiwari की एंट्री

कब शुरू होगी शूटिंग

सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार, अमित राय के पास OMG 3 को लेकर कई नए आइडिया हैं। उन्होंने फिल्म की कहानी के स्टार्टिंग के ब्लूप्रिंट को अक्षय के सामने रखा और माना जा रहा है कि फिल्म की स्क्रिप्ट पर तेजी से काम किया जा रहा है। प्रोड्यूसर्स भी इस प्रोजेक्ट को लेकर सीरियस हैं, लेकिन वे जल्दबाज़ी में कोई कदम नहीं उठाना चाहते। अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक चलता है, तो OMG 3 की शूटिंग 2026 के मिड में शुरू हो सकती है।

कोर्ट के बैकग्राउंड पर बेस्ड

फिल्म की स्क्रिप्ट और कास्टिंग पर खास ध्यान दिया जा रहा है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार, तीसरे भाग की कहानी भी पिछले दो पार्ट्स की तरह कोर्ट के बैकग्राउंड पर बेस्ड होगी। हालांकि, कास्टिंग तभी तय की जाएगी जब स्क्रिप्ट पूरी तरह से फाइनल हो जाएगी। अक्षय कुमार के बिजी वर्क शेड्यूल की बात करें तो भूत बंगला की शूटिंग पूरी करने के बाद वे अगस्त 2026 से प्रियदर्शन के निर्देशन में एक एक्शन फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे, जिसमें सैफ अली खान भी मुख्य भूमिका में होंगे। इन सभी प्रोजेक्ट्स को देखते हुए यह साफ है कि आने वाले समय में अक्षय कुमार अपने फैंस के लिए कॉमेडी, हॉरर और सामाजिक मुद्दों से जुड़ी फिल्मों का जबरदस्त कॉम्बिनेशन लेकर आने वाले हैं।

Advertisement
Next Article