W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

जेएनयू में बीए प्रथम वर्ष के छात्र के साथ हुई रेगिंग

जेएनयू में रेगिंग का एक मामला सामने आया है। बीए (जर्मन) के प्रथम वर्ष के छात्र रवि राज ने पीएचडी के एक छात्र पर रेगिंग और मारपीट का आरोप लगाया है।

06:25 AM Jul 23, 2019 IST | Desk Team

जेएनयू में रेगिंग का एक मामला सामने आया है। बीए (जर्मन) के प्रथम वर्ष के छात्र रवि राज ने पीएचडी के एक छात्र पर रेगिंग और मारपीट का आरोप लगाया है।

जेएनयू में बीए प्रथम वर्ष के छात्र के साथ हुई रेगिंग
Advertisement
नई दिल्ली : देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी जेएनयू में रेगिंग का एक मामला सामने आया है। बीए (जर्मन) के प्रथम वर्ष के छात्र रवि राज ने पीएचडी के एक छात्र पर रेगिंग और मारपीट का आरोप लगाया है। यह घटना शुक्रवार की है। सूत्रों की माने तो पीएचडी के छात्र ने रवि से उठक-बैठक भी लगवाई। पीड़ित छात्र के अनुसार वो 18 जुलाई को नर्मदा हॉस्टल में अपने दोस्त से मिलने आया था। जब डॉरमेट्री से आगे बढ़ा तो एक युवक ने उसे अपनी कार के पास बुलाया, उसका नाम पूछा और कहा कि कहां से हो?
Advertisement
पीड़ित ने कहा बिहार से, तो मुझे बिहारी कहा और गाली दी। फिर मुझे थप्पड़ मारा और कान पकड़ने को कहा, इसके बाद उसने मुझसे कहा कि तुम आगे से यहां नहीं आना? रवि राज ने मैंने दिल्ली पुलिस और जेएनयू में एंटी रैगिंग स्क्वायड में शिकायत की है। यूजीसी की वेबसाइट पर भी एंटी रैगिंग सेल में शिकायत मेल की है। जिसके बाद जेएनयू की एंटी रैगिंग स्क्वायड ने मुझे बुलाया था पहली हियरिंग पर मुझसे घटना के बारे में पूछा गया था जिसकी मैंने लिखित में जानकारी दे दी।
Advertisement
एंटी रैगिंग कमेटी की चेयरपर्सन शंकरी ने कहा कि शिकायत मिली है जिसकी जांच चल रही है जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती प्रशासन की तरफ से कुछ भी नहीं कहा जाएगा। वहीं इस मामले पर जेनएनयू में एबीवीपी छात्र ईकाइ के अध्यक्ष दुर्गेश कुमार ने बताया कि रविराज के साथ मारपीट की गई और उसके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया।
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×