बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में लगी आग
NULL
गोहाना : शनिवार को गोहाना के खानपुर स्थित राजकीय महिला मेडिकल कालेज की बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लौर पर शॉट सर्किट से आग लग गई। जिसके बाद मेडिकल कालेज में अफरा तफरी मच गई। आग लगने की सूचना तुरन्त दमकल विभाग को दी गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल की सात गाडिय़ा मौके पर पहुंची। फायरकर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद करीब दो घण्टे में आग पर काबू पाया। महिला कालेज में काफी संख्या में मरीज भर्ती थे, जिन्हें समय रहते बाहर निकाल लिया। आग लगने से पूरी बिल्डिंग में धुंआ ही धुंआ हो गया। अस्पताल में बिजली नहीं होने एक महिला मरीज की मौत भी हो गई।
जो गंभीर हालत में भर्ती थे उन्हें रोहतक पीजीआई में रेफर किया गया। आग लगने से मेडिकल में आए मरीजों को बहार निकल दिया गया। मरीजों ने कहा कि मेडिकल में आग लगने की वजह से उनकी देख रेख करने वाला कोई डाक्टर नहीं आ रहा। जिसमें उन्हे काफी परेशानी हो रही है। मेडिकल के निदेशक पीएस गहलोत ने बताया कि मेडिकल में शॉट शर्किट के चलते एमआरआई की मशीन में आग लगी है जो मरीज सीरियस थे। उन्हे रोहतक रेफर किया गया और दूसरे मरीजों की देखभाल की जा रही है।
24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए यहाँ क्लिक करें।