ट्वीन टावर की जगह बनेगा भव्य मंदिर, सोसाइटी के लोगों ने की बड़ी मांग
विस्फोटकों से ध्वस्त किया गया नोएडा का ट्विन टावर अब इसकी जगह भव्य मंदिर बनने जा रहा है। इसके लिए प्रस्ताव भी आया है। जिस पर अब स्थानीय आरडब्ल्यूए को फैसला लेना है।
04:44 AM Sep 03, 2022 IST | Desk Team
विस्फोटकों से ध्वस्त किया गया नोएडा का ट्विन टावर अब इसकी जगह भव्य मंदिर बनने जा रहा है। इसके लिए प्रस्ताव भी आया है। जिस पर अब स्थानीय आरडब्ल्यूए को फैसला लेना है।
Advertisement
ट्वीन टावर की जगह मंदिर बनवाना चाहते हैं लोग
नोएडा सेक्टर 93-ए में सुपरटेक ट्विन टावर्स को ध्वस्त किए जाने के कुछ दिनों बाद, एमराल्ड कोर्ट सोसाइटी के लोगों ने एक बैठक में प्रस्ताव रखा है कि साइट पर एक भव्य मंदिर का निर्माण किया जाए। इस मंदिर में अन्य देवताओं के साथ राम लला और भगवान शिव की मूर्तियां स्थापित की जानी चाहिए। लोगों ने बताया कि मंदिर के साथ ही बच्चों के खेलने के लिए एक बड़ा पार्क भी बनाया जाना प्रस्तावित है। इस पार्क में हरियाली पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। समाज के सभी निवासियों ने सहमति व्यक्त की कि पार्क के अलावा वहां एक मंदिर बनाया जाए।
बिल्डर के पास है अभी मालिकाना हक़
Advertisement
मिली जानकारी के मुताबिक सुपरटेक द्वारा बनाए गए एमराल्ड टावर का मालिकाना हक अभी भी बिल्डर के पास है। अगर वहां किसी तरह का निर्माण होता है तो उसके लिए समाज के दो तिहाई लोगों की सहमति लेनी होगी। आरडब्ल्यूए के लोगों का कहना है कि समाज के लोग पूरी तरह से संघ के साथ हैं और अगर इस पर दोबारा कोई कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी तो वे तैयार रहेंगे।
वहीं, बिल्डर का कहना है कि यहां कोई और प्रोजेक्ट लाया जाएगा। सुपरटेक लिमिटेड ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि नोएडा प्राधिकरण से उचित मंजूरी और घर खरीदारों की सहमति के बाद ध्वस्त किए गए ट्विन टॉवर की भूमि का उपयोग किसी अन्य आवासीय परियोजना के लिए किया जाएगा।