For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

हरियाणा में बैठा था पाकिस्तानी जासूस, भारत की जानकारियों को करता था लीक, अब पुलिस ने जो किया...

पुलिस ने पाक एजेंसी से जुड़े छात्र को किया गिरफ्तार, जांच जारी

04:18 AM May 17, 2025 IST | Shivangi Shandilya

पुलिस ने पाक एजेंसी से जुड़े छात्र को किया गिरफ्तार, जांच जारी

हरियाणा में बैठा था पाकिस्तानी जासूस  भारत की जानकारियों को करता था लीक  अब पुलिस ने जो किया

देवेंद्र सिंह, जो पोस्ट डिप्लोमा कर रहे हैं, को हरियाणा पुलिस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को जानकारी लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। डीएसपी वीरभान ने बताया कि देवेंद्र कई दिनों से आईएसआई के संपर्क में था और भारत-पाकिस्तान विवाद की सूचनाएं साझा कर रहा था।

हरियाणा कैथल के निवासी 25 वर्षीय देवेंद्र सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को प्राप्त सूचना के अनुसार देवेंद्र सिंह पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी को ऑपरेशन सिंदूर की हर खबर को पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी का लैपटॉप, मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को जब्त कर लिया है। पुलिस के पूछताछ में उसमे बताया कि वह पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेन्सी के संपर्क में था।

पूछताछ में किया खुलासा

डीएसपी कैथल वीरभान ने इस घटना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, “कैथल जिला पुलिस को सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस की विशेष टीम के द्वारा देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया। उसे हिरासत में लेकर पुलिस कर रही है। उसने पूछताछ के दौरान बताया कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क कई दिनों से था। वह उस एजेंसी को भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे विवाद और ऑपरेशन सिंदूर की सूचनाएं भी मुहैया कराता था।

पुलिस कर रही जांच

पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। आरोपी के पास जो भी उपकरण मिले हैं, उसको पुलिस ने जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि जो भी सच निकल कर सामने आएगा उसके अनुसार कानून अपना काम करेगी।

Hariyana Police

पोस्ट डिप्लोमा के स्टूडेंट हैं

पुलिस पूछताछ में पता चला कि देवेंद्र सिंह अभी स्टूडेंड हैं, जो पोस्ट डिप्लोमा कर रहे हैं। सबूतों के आधार पर पुलिस के द्वारा देवेंद्र पर एक्शन लिया जायेगा। पुलिस के द्वारा अभी आरोपी से पूछताछ जारी है।

सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बड़ी

इस मामले को सामने आने बाद सुरक्षाबलों के लिए चिंता बड़ गई है। इसके बाद से ही सुरक्षादल हर एक गतिविधि पर नजर बनाये हुए है।

CM नायब सैनी ने शहीद दिनेश शर्मा को दी श्रद्धांजलि, 4 करोड़ की आर्थिक सहायता दी जाएगी

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

Advertisement
×