For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

गुजरात के एक व्यक्ति ने राम मंदिर को दान किया 101 किलो सोना

09:50 PM Jan 21, 2024 IST | Deepak Kumar
गुजरात के एक व्यक्ति ने राम मंदिर को दान किया 101 किलो सोना

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या नगरी सज संवर चुकी है। अब से कुछ घंटों बाद अयोध्या के राम मंदिर में रामलला विराजमान होंगे। इससे पहले ही रामलला के मंदिर के लिए दुनियाभर से उपहार और दान आ रहा है। जिसे राम मंदिर के लिए सबसे बड़ा दान माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि राम मंदिर के लिए अब तक 5000 करोड़ से ज्यादा का दान मिल चुका है।

किसने दिया राम मंदिर के लिए 101 किलो सोना

दरअसल, गुजरात के सूरत में रहने वाले दिलीप कुमार वी. लाखी ने राम मंदिर के लिए 101 किलो सोना दान दिया है। दिलीप कुमार वी. लाखी सूरत की सबसे बड़ी हीरा फैक्ट्रियों में से एक के मालिक हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भगवान राम के मंदिर में लगाए गए 14 स्वर्ण जरित द्वार के लिए दिलीप कुमार वी. लाखी ने 101 सोना भेजा है. ऐसा माना जा रहा है कि श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को मिला ये सबसे बड़ा दान है।

इन चीजों को बनाने में किया जा रहा सोना का इस्तेमाल

भगवान राम के भव्य मंदिर में सोने का इस्तेमाल राम मंदिर के दरवाजे, गर्भगृह, त्रिशूल, डमरू और स्तंभों को चमकाने के लिए किया जा रहा है। गर्भगृह के द्वार के साथ मंदिर के भूतल पर 14 स्वर्ण द्वार लगाए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, राम मंदिर के लिए अब तक दूसरा सबसे बड़ा दान कथावाचक मोरारी बापू के अनुयायियों ने दिया है। उन्होंने राम मंदिर के लिए 16.3 करोड़ रुपए दान किए हैं। इनके अलावा सूरत के ही हीरा कारोबारी गोबिंदभाई ढोलकिया ने 11 करोड़ रुपए राम मंदिर को दिए हैं। बता दें कि गोबिंदभाई ढोलकिया श्री रामकृष्ण एक्सपोर्ट्स के संस्थापक हैं।

राम मंदिर को अब तक मिल चुका 5000 करोड़ का दान

जानकारी के मुताबिक, पिछले साल मार्च तक राम मंदिर के लिए 3 हजार करोड़ रुपये से अधिक का दान मिल चुका था। जो अब बढ़कर पांच हजार करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुका है। मंदिर निर्माण में अब तक करीब एक हजार करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। ऐसा माना जा रहा है कि राम मंदिर का काम पूरा होने तक 300 करोड़ रुपये का और खर्च आएगा।

 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Author Image

Deepak Kumar

View all posts

राजनीतिक पत्रकारिता के साथ मनोरंजन और क्रिकेट में भी रूचि रखता हूँ। पत्रकारिता में परास्नातक के साथ एक वर्ष का रिपोर्टिंग और एंकरिंग में डिप्लोमा है। सड़क से लेकर स्टूडियो तक का सफर आसान ना था जिसमे मुझे विशेष शो लाने के लिए भी कहा गया। लेकिन अब तो मानो कैमरे और माइक मेरे दोस्त हो गए हो...और हा में लिखता भी हूँ

Advertisement
×