एक ऐसी बारात जिसे देखते ही आपका मुंह खुला का खुला रह जाएगा,
अनूठी बारात ने सबको कर दिया हैरान
इस बारात में नवविवाहित जोड़े ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए असामान्य तरीके अपनाए। उनकी अनूठी शैली और रचनात्मकता ने सभी को आकर्षित किया और चर्चा का विषय बना।
दुनिया में अक्सर सोशल मीडिया पर ऐसी वीडियो वायरल होती ही रहती है। जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाते हैं। कहीं न कहीं से ऐसी वीडियो सामने आ ही जाती है। जिसे देखकर आप अपनी हंसी को रोक नहीं पाते हैं, तो आज हम बात करेगें एक ऐसे ही एक शादी के वायरल वीडियो की जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएगें।
सोशल मीडिया से वायरल होना हुआ आसान
सोशल मीडिया पर आपको ऐसी – ऐसी चीज देखने को मिल जाएगी। जिसे देखने के बाद आप इससे जुड़ी और भी वीडियो को देखना पंसद करेगें एक बार जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया फिर वो भी किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं होता आये दिन लोगों की अनोखी हरकतों का वीडियो सोशल मीडिया पर आ ही जाता है। जैसे कभी स्टंट करते हुए तो कभी रोड पर डांस करते हुए लोग फेमस हो जाते है। ऐसी अनोखी वीडियो लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करती है। आइए आपको दिखाते है, ऐसा ही एकल अनोखा शादी का वीडियो जिसे देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएगी।
Puri Barat mai Aura Jama Diya ☠️ pic.twitter.com/XqdAk95vs1
— Ayush 🚩 (@Superoverr) May 19, 2025
कभी आपने देखी है ऐसी बारात
आपने जीवन में कई तरह की बारात देखी होगी, कई शादियों में तो आपने जमकर ठुमके भी लगाए होगें, और कभी दूल्हा घोड़ी पर सवार है। तो कभी दुल्हन कार के ऊपर बैठ कर घूम रही है। कभी दोनों साथ में रोड पर स्टंट करते नजर आ रहे हैं। कभी तो कोई शादी में कुछ ऐसी अजीबों गरीबों हरकतें कर रहा है। जिसे देखने के बाद आप भी दंग रह जाते हैं. हम आपको बताते हैं, की अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें साफ दिखाई दे रहा है। कि दूल्हा अपनी शादी में घोड़ी पर बैठा हुआ है। और उसके सामने दो विदेशी लडकियां डांस कर रही हैं। दूल्हा रथ पर बैठा हुआ है, और रथ धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। वीडियो किस जगह का है, ये पता नहीं मगर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
एक्स पर वायरल हो रहा है वीडियो
इस वीडियो को एक्स पर @Superoverr नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो के कैप्सन में लिखा है कि “पूरी बारात में औरा जमा दिया”। लोगों ने पोस्ट पर काफी लाइक और कांमेट भी किया है। एक्स यूजर्स ने इस पोस्ट पर बहुत अजीबों गरीबों कामेंट किया है।