Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

ICC Women's WC: वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम को झटका, स्मृति मांधना को लगी बाउंसर छोड़ना पड़ा मैदान

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार को महिला वनडे वर्ल्ड कप के प्रैक्टिस मैच के दौरान भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मांधना के सिर में चोट लग गई।

04:46 PM Feb 27, 2022 IST | Desk Team

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार को महिला वनडे वर्ल्ड कप के प्रैक्टिस मैच के दौरान भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मांधना के सिर में चोट लग गई।

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार को महिला वनडे वर्ल्ड कप के प्रैक्टिस मैच के दौरान भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मांधना के सिर में चोट लग गई। इसके चलते उन्हें मैदान तक छोड़ना पड़ गया। रंगियोरा में मैच के शुरुआत में ही बाएं हाथ की इस बल्लेबाज के हेलमेट पर तेजी से गेंद लगी जिसके कारण उन्हें ‘रिटायर्ड हर्ट’ होकर पवेलियन लौटना पड़ा। ICC की रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज शबनीम इस्माइल के बाउंसर पर स्मृति मांधना को चोट लगी।

   

भारतीय टीम के डॉक्टर्स ने मांधना की जांच की और शुरू में वह खेल जारी रखने के लिये फिट लग रही थी लेकिन डॉक्टर्स से दोबारा परामर्श करने पर वह एक ओवर बाद ‘रिटायर्ड हर्ट’ होकर आउट हो गयी। डॉक्टर्स की टीम के हिसाब से उनमें शुरू में हल्की बेहोशी जैसे कोई लक्षण नहीं थे लेकिन एहतियात के तौर पर उन्होंने मैदान छोड़ दिया। इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी पारी शुरू होने पर भी वो फील्डिंग के लिये मैदान पर नहीं उतरी।

Advertisement

मांधना भारतीय टीम की प्रमुख खिलाडी हैं। वह भारत की सीनियर बल्लेबाजों में से हैं। टीम को उनसे शुक्रवार से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप में अहम भूमिका निभाने की उम्मीद है। स्मृति मांधना आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में आठवें नंबर की बल्लेबाज हैं। आपको बता दे स्मृति मांधना का यह दूसरा महिला वर्ल्ड कप होगा। 


Advertisement
Next Article