For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

उपमुख्यमंत्री विधान परिषद में कहा - राज्य में बैंकों द्वारा कुल 11 लाख 67 हजार 853 केसीसी जारी किया गया है

बिहार विधान परिषद की बजट सत्र में डॉ. संजीव कुमार सिंह के अल्पसुचित प्रश्न के उत्तर में प्रभारी जल संसाधन मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि राज्य के लगभग 60% कृषक अपने खेतों की सिंचाई हेतु प्राकृतिक संसाधनों तथा नदियों तालाबों अथवा वर्षा के जल संचय हेतु विस्तृत योजना चलाई जा रही है।

05:23 PM Mar 03, 2022 IST | Ujjwal Jain

बिहार विधान परिषद की बजट सत्र में डॉ. संजीव कुमार सिंह के अल्पसुचित प्रश्न के उत्तर में प्रभारी जल संसाधन मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि राज्य के लगभग 60% कृषक अपने खेतों की सिंचाई हेतु प्राकृतिक संसाधनों तथा नदियों तालाबों अथवा वर्षा के जल संचय हेतु विस्तृत योजना चलाई जा रही है।

उपमुख्यमंत्री  विधान परिषद में कहा   राज्य में बैंकों द्वारा कुल 11 लाख 67 हजार 853 केसीसी जारी किया गया है
पटना   : बिहार विधान परिषद की बजट सत्र में डॉ. संजीव कुमार सिंह के अल्पसुचित प्रश्न के उत्तर में प्रभारी जल संसाधन मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि राज्य के लगभग 60% कृषक अपने खेतों की सिंचाई हेतु प्राकृतिक संसाधनों तथा नदियों तालाबों अथवा वर्षा के जल संचय हेतु विस्तृत योजना चलाई जा रही है। आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय 2 के तहत हर खेत तक सिंचाई का पानी कार्यक्रम का मुख्य उद्देश प्रत्येक गांव टोला के क्षेत्र में प्रयुक्त कृषक के खेत में हरसंभव माध्यम से सिंचाई का पानी उपलब्ध कराना है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत संयुक्त तकनीकी सर्वेक्षण के दौरान चयनित योजनाओं को जल संसाधन विभाग द्वारा क्रियान्वित की जाने वाली योजनाओं को कमांड क्षेत्र में अगले 5 वर्षों में हर खेत तक सिंचाई का पानी पहुंचाने का लक्ष्य है।
Advertisement
प्रवासी पक्षियों के रख रखाव हेतु सरकार कृतसंकल्पित है : नीरज बब्लू
डा. रामचंद्र पूर्वे के प्रश्न के उत्तर में पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा कि राज्य के जलाशयों में अलग-अलग देशों के करीब तीन हजार प्रवासी पक्षियों की सचिवालय के स्थित जलाशय में पहुंचते हैं उनके रख- रखाव एवं भोजन का प्रबंध किया गया है । क्योंकि प्रवासी पक्षी तीन हजार किलोमीटर की दूरी तय कर अक्टूबर माह में आते हैं और मार्च के महीने में चला जाता हैं। डा. संजीव श्याम सिंह के तारांकित प्रश्न के उत्तर में उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2021- 22 में सीडी रेशियों 47. 71 प्रतिशत ‌था। जो तिमाही के 50प्रतिशत है कृषि क्षेत्र में बैंकों के द्वारा वार्षिक साख योजना के अंतर्गत ऋण वितरित किया जा चुका है । जो वार्षिक लक्ष्य 66 . 500 करोड़ का 65.44 प्रतिशत है । वित्तीय वर्ष 2021-22 मैंने केसीसी वितरण करने का लक्ष्य 8 लाख 74 हजार 84 रखा गया है । इसमें पुराने रिनुअल की संख्या शामिल नहीं है।
वित्तीय वर्ष 2021-22 में नए केसीसी और पुराने रिनुअल को अंतरगर्त दिसंबर 2021 तक राज्य में बैंकों द्वारा कुल 11 लाख 67 हजार 853 केसीसी जारी किया गया है । वित्तीय वर्ष 2021 – 22 में दिसंबर120 21 तक 11 लाख 38 हजार 303 का वितरण किया गया है। राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति एवं इसकी उपसमिती की बैठक में केसीसी लोन के प्रगति की सतत समीक्षा की जाती है और बैंकों को निर्देश दिए जाते हैं। मो. फारूक के तारांकित प्रश्न के उत्तर में प्रभारी जल संसाधन मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि शिवहर जिला के पिपराही प्रखंड के बेलवा नरकटिया गांव के निकट बागमती नदी लगभग 40-50 वर्ष पूर्व में ही अपनी पुरानी धारा बदल कर बह रही है जिसके कारण कुछ किसानों का जमीन नदी में विलीन हो गया है। हाल के वर्षों में नदी तट पर होने वाले कटाव को बाढ संधात्मक कार्य / कटाव निरोधक कार्य कराकर कटाव को नियंत्रित कर लिया गया है। उक्त भूमि पर किसानों का मालिकाना हक पूर्वक है। विगत वर्षों में बाढ संधात्मक कार्य/ कटाव निरोधक कार्य कराकर कटाव नियंत्रित कर स्थान को सुरक्षित कर लिया गया है
Advertisement
Advertisement
Author Image

Ujjwal Jain

View all posts

Advertisement
×