W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Aadar Jain ने रोका सेरेमनी की रोमांटिक फोटोज की शेयर, सबके सामने किया किस

आदर जैन ने सगाई की तस्वीरें की साझा, रोमांटिक अंदाज में किया किस

06:19 AM Nov 27, 2024 IST | Arpita Singh

आदर जैन ने सगाई की तस्वीरें की साझा, रोमांटिक अंदाज में किया किस

aadar jain ने रोका सेरेमनी की रोमांटिक फोटोज की शेयर  सबके सामने किया किस
Advertisement

आदर जैन ने रोका सेरेमनी की क्यूट फोटोज शेयर की हैं,जिसमें दोनों एक-दूसरे में खोए नजर आ रहे हैं।खास बात ये है कि इस कपल ने सेरेमनी पर ऑफ व्हाइट आउटफिट पहना था।

फोटो में आदर अलेखा को किस करते नजर आ रहे हैं. दोनों ने माला पहनी हुई है और माथे पर टीका भी लगा हुआ है. ये फोटो सेरेमनी के बाद की लग रही है.

सेरेमनी के बाद दोनों ने केक भी काटा था। केक की फोटो भी आदर ने शेयर की है, जिसमें दोनों का नाम लिखा हुआ है। आदर ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा- हमेशा हमेशा के लिए, साथ ही रिंग वाली इमोजी पोस्ट की।

फोटो में आदर अलेखा को किस करते नजर आ रहे हैं, दोनों ने माला पहनी हुई है और माथे पर टीका भी लगा हुआ है। ये फोटो सेरेमनी के बाद की लग रही है।

आदर ने कुछ समय पहले अलेखा को प्रपोज करते हुए फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. अब उन्होंने पूरे परिवार के सामने घुटनों पर बैठकर अलेखा के लिए प्यार का इजहार किया.

करीना कपूर की बुआ रीमा जैन के बेटे आदर जैन जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।आदर ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड अलेखा आडवाणी के साथ रोका किया है।आदर जैन और अलेखा आडवाणी का हाल ही में रोका हुआ है, रोका की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई हैं। अब आदर ने अलेखा के साथ रोमांटिक फोटोज शेयर की हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Alekha Advani (@alekhaadvani)

View this post on Instagram

A post shared by Aadar Jain (@aadarjain)

बता दें आदर और अलेखा के रोका सेरेमनी में पूरा कपूर परिवार शामिल हुआ था। करीना कपूर, करिश्मा कपूर, रणबीर कपूर, नीतू कपूर, नव्या नवेली सबकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

Advertisement
Author Image

Arpita Singh

View all posts

Advertisement
×