आधार ने ली करगिल शहीद की पत्नी की जान, CM खट्टर ने दिए जांच के आदेश
NULL
दिल्ली से सटे हरियाणा के सोनीपत जिले में कारगिल वॉर की शहीद की पत्नी की मौत का मामला गरमा गया है। अस्पताल प्रबंधन ने शहीद की पत्नी का इसलिए इलाज करने से इंकार कर दिया था। क्योंकि वो ओरिजिनल आधार कार्ड साथ नहीं लाई थी।
वही, इस घटना के बाद अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का बड़ा बयान आया है। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मुझे मामले की जानकारी मिल चुकी है। जांच की जाएगी और जो भी दोषी साबित होगा, उसे सजा दी जाएगी।
ये मामला गुरुवार का सोनीपत के ट्यूलिप हॉस्पिटल का है। शहीद के परिवारवालों का आरोप है कि उन्होंने मोबाइल पर आधार की कॉपी दिखाई थी। इतना ही नहीं उन्होंने आधार का नंबर भी बताया था। लेकिन इसके बावजूद अस्पताल ने इलाज करने से मना कर दिया। इसके बाद जब परिवारिजन महिला को लेकर दूसरे अस्पताल पहुंचे तब तक उसकी मौत हो गई।
आपको बता दें कि कारगिल युद्ध में शहीद लक्ष्मण दास के बेटे पवन कुमार सोनीपत के महलाना गांव में रहता हैं। उनकी मां शकुंतला को कैंसर था। उनके इलाज के लिए परिजन सोनीपत के ट्यूलिप अस्पताल पहुंचे। आरोप है कि अस्पताल ने भर्ती से पहले आधार कार्ड मांगा।
इसकी ओरिजनल कॉपी नहीं मिलने पर भर्ती करने से इनकार कर दिया. वहीं दूसरी तरफ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अस्पताल प्रशासन ने किसी भी तरह की लापरवाही से इनकार किया। उनका कहना है कि उसे इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था, लेकिन वे वहां से चले गए।
अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट