For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Aaj Bank Band Hai Ya Khule? जानें 26 जुलाई को RBI कैलेंडर में सरकारी छुट्टी है या नहीं..

12:44 PM Jul 26, 2025 IST | Shivangi Shandilya
aaj bank band hai ya khule  जानें 26 जुलाई को rbi कैलेंडर में सरकारी छुट्टी है या नहीं
Aaj Bank Band Hai Ya Khule

Aaj Bank Band Hai Ya Khule? रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के बैंक हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक़, आज यानी महीने के चौथे शनिवार, 26 जुलाई 2025 को बैंक बंद रहेंगे। बता दें कि देशभर में हर रविवार को बैंकों में छुट्टी रहता है। इसके अलावा, दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंक बंद रहते हैं। RBI के बैंक हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, हर माह के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक

Bank Holiday today

Aaj Bank Band Hai Ya Khule
Aaj Bank Band Hai Ya Khule

आज शनिवार, 26 जुलाई को RBI के बैंक हॉलिडे कैलेंडर के अनुसार, हर माह के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक आमतौर पर क्लोज ही रहते हैं। हालांकि, पहले तीसरे और पांचवें शनिवार को बैंक खुली रहती है। इस दिन अन्य दिनों जैसा काम होता है। इसी वजह से आज बैंकों में छुट्टी है।

saturday bank holiday: इस माह में अभी और होंगे बैंक बंद?

बता दें कि 27 जुलाई को रविवार है और इस दिन बैंकों में नियमित छुट्टी होता है. इसके अलावा 28 जुलाई को आज बैंक बंद है या खुले? जानें 26 जुलाई को गंगटोक में द्रुक्पा त्शे-ज़ी के दिन भी बैंक बंद रहेंगे।

Bank Closed today: बैंक रहेंगे बंद फिर भी मिलगी ये सुविधाएं

आप बैंक की छुट्टियों में भी बिना किसी रुकावट के एटीएम और ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप ऑनलाइन लेनदेन, बिल भुगतान और अन्य ऑनलाइन सेवाओं का इस्तेमाल बिना किसी रुकावट के कर सकते हैं।

अगस्त में कब-कब रहेंगे बैंक बंद?

Aaj Bank Band Hai Ya Khule
Aaj Bank Band Hai Ya Khule

यह भी पढ़ें: Kargil Vijay Diwas 2025: क्या था ऑपरेशन सफेद सागर? जब भारतीय सेना ने कारगिल की चोटियों पर दुश्मनों को पिलाया था पानी

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

Advertisement
×