Aaj Ka Mausam 19 August: दिल्ली-बिहार में रहेगी उमस, उत्तराखंड में येलो अलर्ट, जानें देशभर में कैसा रहेगा मौसम
Aaj Ka Mausam 19 August: देशभर में मानसून का असर पूरे जोरों पर है और कई राज्यों में मौसम ने करवट बदली है। दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जिससे थोड़ी उमस महसूस होगी। मुंबई में भारी बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। मूसलाधार बारिश के कारण कई जगहों पर पानी भर गया है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। वहीं, उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश हो रही है, जिससे भूस्खलन का खतरा मंडराने लगा है, इसलिए लोगों को सावधान रहने की सलाह दी गई है। चलिए जानते हैं अन्य राज्यों में मौसम का हाल।
Delhi-NCR Weather: उमस से बेहाल लोग
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर में मौसम मिला-जुला रहने की संभावना है। कुछ स्थानों पर हल्की फुहारें पड़ सकती हैं तो कुछ क्षेत्रों में धूप निकल सकती है। बादल छाए रहने के बावजूद उमस से राहत नहीं मिलेगी।
UP Weather: गर्मी का कहर जारी
उत्तर प्रदेश में फिलहाल भीषण गर्मी का दौर जारी है। सोमवार को कुछेक जिलों को छोड़कर बाकी जगहों पर बारिश नहीं हुई, जिससे तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस तक बना रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी तीन दिनों तक गर्मी से राहत की संभावना नहीं है। इसके बाद भारी बारिश के कारण कुछ राहत मिल सकती है। हालांकि उमस बनी रहने की आशंका है। विभाग ने 23 और 24 अगस्त के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Uttarakhand Weather: बारिश की रफ्तार धीमी
उत्तराखंड के अधिकतर इलाकों में भारी बारिश की तीव्रता फिलहाल कम हो गई है। आने वाले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून और नैनीताल जिलों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बाकी जिलों में भी कहीं-कहीं गरज-चमक और तेज बारिश की संभावना बनी हुई है। बारिश की कमी से गर्मी एक बार फिर से महसूस की जा रही है।
Bihar Weather: बिहार में मौसम का मिजाज
पिछले 24 घंटों में बिहार में 7 से 10 सेमी तक बारिश दर्ज की गई है। हालांकि मॉनसून की कमजोर सक्रियता के चलते गर्मी और उमस लोगों को परेशान कर रही है। यह स्थिति अगले 24 घंटे तक बनी रह सकती है। मौसम विभाग ने 20 से 24 अगस्त के बीच राज्य में भारी बारिश की संभावना जताई है, जिसमें 22 अगस्त को बहुत भारी बारिश हो सकती है।

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों में बारिश का हाल
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अगले सात दिनों तक कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना है। विदर्भ में 19 और 20 अगस्त को बारिश के आसार हैं, जिसमें 19 अगस्त को बहुत भारी बारिश हो सकती है। ओडिशा में 19 और फिर 22 से 24 अगस्त के बीच भारी बारिश हो सकती है। उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 20 से 22 अगस्त तक, जबकि गंगा के मैदानी पश्चिम बंगाल और झारखंड में 21 से 24 अगस्त तक बारिश के आसार हैं।
ये भी पढें- Mumbai Rain: मुंबई में भारी बारिश, Indigo ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी