W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली NCR में गर्मी तो मुंबई में भारी बारिश, जानें आज कैसा रहेगा देशभर का मौसम

10:16 AM Sep 27, 2025 IST | Shivangi Shandilya
दिल्ली ncr में गर्मी तो मुंबई में भारी बारिश  जानें आज कैसा रहेगा देशभर का मौसम
Aaj Ka Mausam 27 September
Advertisement

Aaj Ka Mausam 27 September: पिछले कई दिनों से देश भर में मौसम पूरी तरह से बदल गया है। राजधानी दिल्ली में जहां धूप खिली हुई है, वहीं मुंबई में बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, 28 से 30 सितंबर के बीच मुंबई के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। दिल्ली में भीषण गर्मी लोगों का जीना मुश्किल कर रही है। आने वाले दिनों में राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान तेज धूप खिली रहेगी और तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

देश के कई हिस्सों में होगी बारिश

Aaj Ka Mausam 27 September
Aaj Ka Mausam 27 September

मौसम विभाग ने मुंबई और उसके आसपास के इलाकों के लिए चेतावनी जारी की है। पिछले कई दिनों से मानसून धीमी रफ़्तार में हैं। लेकिन अब मानो इसकी रफ़्तार तेज होने वाली है। आज 27 सितंबर 2025 शाम से मुंबई और उपनगरों में बारिश के आसार हैं। मूसलाधार बारिश 28 से 29 सितंबर के दौरान होगी। इस दौरान लगातार तेज बारिश की वजह कई दिक्क्तों आ सकती हैं।

आज आपके शहर में कैसा रहेगा तापमान?

Aaj Ka Mausam 27 September

शहरअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
दिल्ली35°C25°C
मुंबई30°C25°C
चेन्नई36°C27°C
कोलकाता32°C28°C
लखनऊ34°C27°C
पटना35°C29°C
रांची28°C22°C
शिमला26°C14°C
जयपुर37°C27°C
अहमदाबाद35°C27°C
चंडीगढ़36°C25°C

Delhi Weather: राजधानी में कैसा रहेगा आज का मौसम?

मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, आज 27 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच दिल्ली-एनसीआर में मौसम में बड़ा बदलाव आएगा, लेकिन गर्मी से तत्काल राहत नहीं मिलेगी। दिल्ली में भीषण गर्मी के साथ प्रदूषण लेवल भी बढ़कर 110-120 AQI पहुंच गया है. बादल छाए रहेंगे लेकिन तापमान 35-36°C बीच रहने के आसार हैं।

Uttar Pradesh Weather: यूपी का मौसम

उत्तर प्रदेश में मौसम रोज़ाना बदल रहा है। राज्य के कुछ हिस्से शुष्क हैं, तो कुछ जगहों पर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने आज (27 सितंबर) 40 जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।

Bihar Weather: बिहार में आज बारिश या धूप?

बिहार में इन दिनों मौसम तेज़ी से बदल रहा है। कभी चिलचिलाती धूप लोगों को बेहाल कर देती है, तो कभी अचानक काले बादल और मूसलाधार बारिश तापमान में भारी गिरावट ला देती है। पूर्वानुमान के अनुसार, अगले 48 घंटों में बिहार के अधिकांश हिस्सों में तापमान सामान्य से ऊपर रहेगा और आर्द्रता का स्तर उच्च बना रहेगा। हालाँकि, बीच-बीच में मध्यम वर्षा भी संभव है।

Uttarakhand Weather: पहाड़ी राज्यों का मौसम कैसा रहेगा?

Uttarakhand Weather

उत्तराखंड में इस साल भारी बारिश और तबाही मचाने के बाद मॉनसून अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। सितंबर के अंत तक मॉनसून राज्य को अलविदा कह देगा। उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी और देहरादून जैसे कई जिलों में इस बार मूसलाधार बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ, लेकिन अब लोगों को राहत मिल सकती है क्योंकि मॉनसून की वापसी का समय आ गया है और खतरे की आशंका लगभग खत्म हो चुकी है।

Madhya Pradesh Weather: एमपी का वेदर

मध्य प्रदेश में जहां मानसून की वापसी जारी है, वहीं कई जिलों में एक बार फिर तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार को धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी और बालाघाट में भारी बारिश होने की संभावना है।

Aaj Ka Mausam 27 September, Haryana Weather: हरियाणा का मौसम

Haryana Weather
Haryana Weather

हरियाणा में इन दिनों मौसम कुछ अलग ही रंग दिखा रहा है। सितंबर का महीना आमतौर पर हल्की ठंडक की आहट लेकर आता है, लेकिन इस बार भीषण गर्मी ने हालात बेहाल कर दिए हैं। फरीदाबाद से लेकर पूरे दिल्ली-एनसीआर तक सूरज जैसे आग बरसा रहा है, जिससे लोगों का जीना दुश्वार हो गया है।

Rajasthan Weather Update: मरुस्थल में कैसा रहेगा मौसम?

Rajasthan Weather Update
Rajasthan Weather Update

राजस्थान में मौसम ने एक बार फिर रुख बदल लिया है और आने वाले दिनों में राज्य के कई क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने नए सिस्टम का सीधा प्रभाव राजस्थान पर पड़ने वाला है, जिससे अगले सात दिनों तक लगातार बारिश की संभावना है।

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Mausam 26 Sep: दिल्ली से गायब हुई बारिश लेकिन इन राज्यों में बरसेंगे बादल, जानें आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

Advertisement
×