अनुराग बासु की आने वाली हाई बजट की फिल्म में एक साथ नज़र आएंगे आमिर खान और रणबीर कपूर?
फिल्म PK में आमिर खान को एक एलियन बन कर धरती पर धमाल मचाते और गयी गंभीर सवाल उठाते हमने देखा। फिल्म के एन्ड में हमें रणबीर कपूर भी आमिर खान के साथ देखने को मिले थे जिससे तो जनता ने यही अंदाज़ा लगाया था कि हो सकता है PK के अगले पार्ट में आमिर खान और रणबीर कपूर एक साथ काम करते नज़र आये।
11:42 AM May 07, 2022 IST | Desk Team
फिल्म PK में आमिर खान को एक एलियन बन कर धरती पर धमाल मचाते और गयी गंभीर सवाल उठाते हमने देखा। फिल्म के एन्ड में हमें रणबीर कपूर भी आमिर खान के साथ देखने को मिले थे जिससे तो जनता ने यही अंदाज़ा लगाया था कि हो सकता है PK के अगले पार्ट में आमिर खान और रणबीर कपूर एक साथ काम करते नज़र आये। खेर आमिर खान और रणबीर कपूर कि फिल्म के एन्ड में कि गयी जुगलबंदी को लोगो ने काफी पसंद तो किया ही था।
Advertisement
रणबीर और आमिर खान दोनों ही कमाल के एक्टर है। एक तरफ जहाँ आमिर खान बॉलीवुड के मिस्टर पेरफ़ेक्शनिंस्ट है तो वही रणबीर कपूर को भी एक्टिंग के मामले में कोई मात नहीं दे सकता है। इन दोनों को ही बॉलीवुड में अच्छा खासा वक़्त हो गया है। दोनों ही एक्टर अच्छी खासी फैन फोल्लोविंग रखते है। आमिर खान बॉलीवुड की खान तिकड़ी का हिस्सा है और एक सीनियर एक्टर है।
आमिर अपने दम पर आज भी फिल्मो के हिट होने की गारंटी होते है। तो वही दूसरी तरफ रणबीर कपूर भी कपूर खानदान के चश्मों चिराग है। रणबीर कपूर भी अपने दादा राज कपूर और पिता ऋषि कपूर की तरह एक बेहतरीन कलाकार और जवां दिलो की धड़कन है। दोनों एक्टर अगर किसी एक फिल्म में काम करे तो कैसा रहेगा ? यक़ीनन फिल्म के सफल होने की गारंटी तो होगी ही साथ ही दर्शको को भी फुल एंटरटेनमेंट मिलेगा।
दो अलग अलग जनरेशन के एक्टर जब एक साथ एक ही परदे पर नज़र आएंगे तो धमाल तो मचेगा ही। सुनने में आया है की अनुराग बासु आमिर खान और रणबीर कपूर को एक साथ लाने की कोशिश में जुट गए है। अनुराग बासु दोनों एक्टर्स के लिए स्क्रिप्ट तैयार कर रहे है। हलाकि इस फिल्म की तैयारिया आमिर खान प्रॉडक्शन के तले चल रही है।
बर्फी फिल्म बनाने वाले अनुराग बासु रणबीर और आमिर के लिए स्क्रीनप्ले लिख रहे है। हालाँकि इस फिल्म का बेसिक आईडिया आमिर खान प्रोडक्शन ने तैयार किया है। हालाँकि कहानी के पुरे होने के बाद ही आमिर खान या रणबीर कपूर ये decide करेंगे की फिल्म में काम करना है या नहीं। फिल्म के ऊपर अच्छी तरह काम करने की ज़रूरत है। इसके लिखने में ही काफी वक़्त जायेगा। इस फिल्म को लेकर आमिर और रणबीर की काफी ज्यादा एक्सपेक्टेशन है।
रणबीर और आमिर खान एक साथ फिल्म में नज़र आएंगे या नहीं ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा लेकिन एक बात तो पक्की है की अगर ये दोनों एक्टर एक साथ किसी फिल्म में आते है तो यक़ीनन वो फिल्म ज़बरदस्त ही होगी।
Advertisement