नामांकन वापस लेने पहुंचा AAP उम्मीदवार, गढ़वी ने किडनैपिंग का दावा किया था।
आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार ईशुदान गढ़वी ने दावा किया कि बीजेपी ने सूरत ईस्ट से आप उम्मीदवार कंचन जरीवाला को किडनैप कर लिया लेकिन कुछ समय बाद ही के जरीवाल सामने आ गए वो रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय नामांकन वापस लेने पहुंचे हैं। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि बीजेपी कंचन जरीवाला पर जबरन नामांकन वापस लेने का दबाव बना रही है। वहीं दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि कंचन जरीवाला को 500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने घेर लिया था इतना ही नही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा,गुंडों और पुलिस के दम पर उम्मीदवारों को अगवा करके उनका नामांकन वापिस करवाया जा रहा है।
गुजरात में मानो आज सियासी ड्रामा चल रहा है। जो थमने का नाम नहीं ले रही है आम आदमी पार्टी के सीएम उम्मीदवार ईशुदान गढ़वी ने दावा किया कि बीजेपी ने सूरत ईस्ट से आप उम्मीदवार कंचन जरीवाला को किडनैप कर लिया लेकिन कुछ समय बाद ही के जरीवाल सामने आ गए वो रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय नामांकन वापस लेने पहुंचे हैं। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि बीजेपी कंचन जरीवाला पर जबरन नामांकन वापस लेने का दबाव बना रही है। वहीं दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि कंचन जरीवाला को 500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने घेर लिया था इतना ही नही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”गुंडों और पुलिस के दम पर उम्मीदवारों को अगवा करके उनका नामांकन वापिस करवाया जा रहा है।
आप पार्टी ने लगाए गंभीर आरोप
बता दें कि इस जरीवाला के सामने आने से पहले ईशुदान गढ़वी और आप के वरिष्ठ नेता राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने दावा किया था। कि जरीवाला और उनके परिवार वालों को बीजेपी ने किडनैप कर लिया है। जारीवाला ने 14 नवंबर को नॉमिनेशन पेपर भरा था।आप का दावा है कि 15 नवंबर को बीजेपी ने उनका नॉमिनेशन रिजेक्ट कराने की कोशिश की थी।आप नेताओं ने बताया है कि कंचन जारीवाल के परिवार को लगातार धमकियां मिल रही थीं ।इस तरह के आरोप आप पार्टी की तरफ लगाए जा रहे हैं।