AAP ने जानबूझकर दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू नहीं की: विधायक मोहन सिंह बिष्ट
दिल्ली की जनता को आयुष्मान योजना के लाभ से वंचित रखा
दिल्ली की मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जानबूझकर दिल्ली की जनता को आयुष्मान योजना के लाभ से वंचित रखा, जबकि सभी भाजपा शासित राज्यों में आयुष्मान योजना लागू हो गई थी।
उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता को जरूर यह कहकर बरगलाने का काम किया गया कि मैं संजीवनी योजना लेकर आऊंगा। लेकिन, आम आदमी पार्टी ने सत्ता में रहते हुए ऐसा कुछ भी नहीं किया, जबकि भाजपा ने जो भी वादा किया, उसे पूरा करके दिखाया। उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इस योजना के तहत 5 लाख रुपए केंद्र सरकार और 5 लाख रुपए दिल्ली सरकार की तरफ से दिए जाएंगे, ताकि किसी भी मरीज को उपचार के दौरान कोई बाधा न पहुंचे।
उन्होंने आम आदमी पार्टी की नेता और पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को भी कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि आतिशी को इस संबंध में सवाल करने का कोई हक नहीं है कि हम अपने वादों को कब पूरा करेंगे। दिल्ली में हमारी सरकार बन चुकी है। अब हम दिल्ली की जनता के हित के लिए काम करेंगे।
उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि जिन लोगों ने पिछले 10-11 सालों में दिल्ली का बेड़ागर्क कर दिया, हम उनके सुझावों को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे। हमने दिल्ली की जनता से जो भी कहा है, जो भी वादा किया है, उसे पूरा करेंगे। हम लाडली बहना योजना से संबंधित कई योजनाएं दिल्ली में लेकर आएंगे, ताकि दिल्लीवालों को कोई दिक्कत न हो। वहीं, उन्होंने कैग रिपोर्ट के संदर्भ में कहा कि यह रिपोर्ट टेबल पर होगी। इस पर चर्चा की जाएगी और जो भी दोषी पाए जाएगा, निश्चित तौर पर उसकी खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।