आप ने पुलिस का कांग्रेसीकरण होने पर जताई चिंता
पंजाब आम आदमी पार्टी ने पुलिस के राजनीतिकरण पर चिंता जताते हुये पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता से पुलिस तंत्र को राजनेताओं के चंगुल से मुक्त कराने की मांग की है।
02:34 PM Dec 10, 2019 IST | Shera Rajput
Advertisement
पंजाब आम आदमी पार्टी ने पुलिस के राजनीतिकरण पर चिंता जताते हुये पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता से पुलिस तंत्र को राजनेताओं के चंगुल से मुक्त कराने की मांग की है।
Advertisement
Advertisement
बदहाल होती जा रही कानून व्यवस्था के मुद्दे पर प्रतिपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा की अगुवाई में आम आदमी पार्टी (आप) का प्रतिनिधिमंडल आज श्री गुप्ता से मिला। उन्होंने श्री गुप्ता को प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर ज्ञापन दिया। बाद में श्री चीमा ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने पुलिस के कांग्रेसीकरण का मुद्दा उठाया और पुलिस तंत्र को राजनेताओं के चंगुल से मुक्त करवाने की मांग की। राज्य में सत्ताधारियों और पुलिस के सरंक्षण के बिना कोई भी माफिया, गैंगस्टर, नशा तस्कर और समाज विरोधी तत्व सिर नहीं उठा सकता।
Advertisement
उन्होंने कहा कि गैंगस्टर के संरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह और अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के बीच बयानबाजी से साफ है कि दोनों दल (अकाली-कांग्रेसी) गैंगस्टरों और समाज विरोधी तत्वों को पूरी तरह से सरंक्षण देते रहे हैं। दोषी नेताओं पर मुकदमा दर्ज किया जाये।
प्रतिपक्ष के नेता के अनुसार पुलिस के कार्य में सीधी सियासी दखलंदाजी होने के कारण पुलिस बल का मनोबल पूरी तरह से टूट चुका है।
लुधियाना के डीएसपी बलविन्दर सिंह सेखों का खाद्य मंत्री भारत भूषण आशु के दबाव में निलंबन और इसी मंत्री के दबाव के कारण लुधियाना के एसीपी जतिन्दर अरोड़ से कांग्रेसी नेता के सामने ‘माफी’ मंगवाने जैसे अपमानजनक मामलों ने पुलिस के अच्छे अफसरों और कर्मचारियों का मनोबल तोड़ दिया है।
इस अवसर पर विधायक सरबजीत कौर माणूंके ने रसूलपुर (जगरावां) की लड़की कुलवंत कौर जीती का मामला उठाया, जो अपने भाई की गुहार लेकर पुलिस थानो में गई थी,जिसका उत्पीड़न किया गया और वह 2006 से बिस्तर पर जिंदगी-मौत की लड़ई लड़ रही है, का मामला भी उठाया।
विधायक मीत हेयर और कुलवंत सिंह पंडोरी ने महल कलां ट्रक यूनियन के 12 ट्रक आपरेटरों पर किए झूठे पुलिस मामलों का मुद्दा उठाया। इसी तरह मनजीत सिंह बिलासपुर ने बिलासपुर पुलिस चौंकी में स्टाफ की कमी और कुलदीप सिंह धालीवाल ने घूमण (गुरदासपुर) के आढ़ती की ओर से आत्महत्या किए जाने वाले केस में शामिल आरोपियों के अभी तक न पकड़ जाने का मुद्दा उठाया।

Join Channel