For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

शराब नीति पर विवाद के बीच विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश करेगी आप सरकार

शराब नीति को लेकर सियासी घमासान के बीच आप सरकार सोमवार को दिल्ली विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश करेगी। सदन में आम आदमी पार्टी के प्रचंड बहुमत से विश्वास प्रस्ताव आसानी से पारित होने की संभावना है। राजधानी में आप और बीजेपी के बीच सियासी जंग छिड़ी हुई है। इस बीच आम आदमी पार्टी की जन कार्य समिति की बैठक हुई तो बुधवार को पार्टी के विधायकों की बैठक बुलाई गई।

07:31 AM Aug 29, 2022 IST | Desk Team

शराब नीति को लेकर सियासी घमासान के बीच आप सरकार सोमवार को दिल्ली विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश करेगी। सदन में आम आदमी पार्टी के प्रचंड बहुमत से विश्वास प्रस्ताव आसानी से पारित होने की संभावना है। राजधानी में आप और बीजेपी के बीच सियासी जंग छिड़ी हुई है। इस बीच आम आदमी पार्टी की जन कार्य समिति की बैठक हुई तो बुधवार को पार्टी के विधायकों की बैठक बुलाई गई।

शराब नीति पर विवाद के बीच विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश करेगी आप सरकार
शराब नीति को लेकर सियासी घमासान के बीच आप सरकार सोमवार को दिल्ली विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश करेगी। सदन में आम आदमी पार्टी के प्रचंड बहुमत से विश्वास प्रस्ताव आसानी से पारित होने की संभावना है। राजधानी में आप और बीजेपी के बीच सियासी जंग छिड़ी हुई है। इस बीच आम आदमी पार्टी की जन कार्य समिति की बैठक हुई तो बुधवार को पार्टी के विधायकों की बैठक बुलाई गई।
Advertisement
इसके बाद मुख्यमंत्री सभी विधायकों के साथ राजघाट पहुंचे और एकजुटता का संदेश दिया। सरकार गिराने की कोशिश के आरोप में शुक्रवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया, जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विश्वास प्रस्ताव लाने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि बीजेपी दिल्ली सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है। उनके विधायकों को 20-20 करोड़ ‘ऑफर्स’ दिए जा रहे हैं।
पक्ष और विपक्ष में हो सकती है तीखी बहस
सोमवार को विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव के दौरान विपक्ष की ओर से हंगामे की आशंका जताई जा रही है। शुक्रवार को भी विधानसभा सत्र में हंगामा हुआ था। मोबाइल पर सदन की कार्यवाही रिकॉर्ड करने पर भाजपा विधायकों को मार्शलों के माध्यम से बेदखल किया गया। सोमवार को भी पक्ष-विपक्ष में तीखी नोकझोंक होने की संभावना है।
Advertisement
आप के 62 विधायक
70 सदस्यीय विधानसभा में आप के पास 62 हैं, जबकि भाजपा के पास केवल आठ हैं। इससे विश्वास प्रस्ताव के आसानी से पारित होने की पूरी संभावना है।
आप जनता के सवालों का जवाब दें
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के नेतृत्व में रविवार को दिल्ली के सभी बूथों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम ‘मन की बात’ का आयोजन किया गया। इस दौरान आदेश गुप्ता ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आप आबकारी नीति पर जनता के सवालों का जवाब दें।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×