Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

MCD चुनाव से पहले AAP विधायक पर 90 लाख की रिश्वत लेने का आरोप

बता दें आम आदमी पार्टी के विधायक पर 90 लाख रुपये मांगने का आरोप है। इसी आरोप के चलते एसीबी ने विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के साले विशाल पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी ने उसके साथियों ओम सिंह और प्रिंस रघुवंशी को भी गिरफ्तार किया है।आरोप है कि विधायक ने एमसीडी के कमला नगर वार्ड संख्या 69 से आप कार्यकर्ता शोभा खारी को टिकट दिलाने का वादा किया था।

10:50 AM Nov 16, 2022 IST | Desk Team

बता दें आम आदमी पार्टी के विधायक पर 90 लाख रुपये मांगने का आरोप है। इसी आरोप के चलते एसीबी ने विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के साले विशाल पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी ने उसके साथियों ओम सिंह और प्रिंस रघुवंशी को भी गिरफ्तार किया है।आरोप है कि विधायक ने एमसीडी के कमला नगर वार्ड संख्या 69 से आप कार्यकर्ता शोभा खारी को टिकट दिलाने का वादा किया था।

दिल्ली में एमसीडा चुनाव होने है दिल्ली में सभी पार्टियों ने उम्मीदवारों को टिकट भी दे दिया है इस बीच  एमसीडी चुनाव में कैश फॉर टिकट मामला सामने आया है।बता दें आम आदमी पार्टी के विधायक पर 90 लाख रुपये मांगने का आरोप है। इसी आरोप के चलते  एसीबी ने विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के साले विशाल पांडेय को गिरफ्तार कर लिया है। एसीबी ने उसके साथियों ओम सिंह और प्रिंस रघुवंशी को भी गिरफ्तार किया है।आरोप है कि विधायक ने एमसीडी के कमला नगर वार्ड संख्या 69 से आप कार्यकर्ता शोभा खारी को टिकट दिलाने का वादा किया था। इसके लिए 90 लाख रुपयों की मांग की थी। शोभा खारी ने ही एसीबी से शिकायत की है। उन्होंने बताया कि इसमें से 35 लाख रुपये उसने विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी को दे भी दिए थे. इसके अलावा 20 लाख रुपये उन्होंने वजीरपुर के एमएलए राजेश गुप्ता को भी दिए थे।बाकी के 35 लाख रुपये टिकट मिलने के बाद दिए जाने थे। बावजूद इसके टिकट की लिस्ट में उनका नाम नहीं आया।ऐसे में उन्होंने अपने पैसे वापस मांगने शुरू किए। इसके बाद अखिलेशपति त्रिपाठी के साले ओमसिंह ने उनसे बात की। भरोसा दिया कि जल्द ही उनके पैसे वापस कर दिए जाएंगे। लेकिन शोभा खारी ने एसीबी में शिकायत दे दी। उधर इस मामले को लेकर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी पर जमकर हमला बोला है।
Advertisement
एसीबी ने विधायक को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया।
 शोभा खारी की शिकायत पर एसीबी ने विधायक को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया।तय हुआ कि 15-16 नवंबर की रात विधायक पैसे वापस करेंगे।तय समय पर विधायक के साले ओम सिंह, शिवशंकर पांडेय और प्रिंस रघुवंशी यह रकम लेकर शोभा के घर पहुंचे। इधर एसीबी की टीम एक गवाह के साथ यहां पहले से मौजूद थी। इस टीम ने पैसे देते हुए इन तीनों का वीडियो बनाया और मौके से गिरफ्तार कर लिया।
Advertisement
Next Article