For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

AAP के एमसीडी मेयर, डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवारों ने नामांकन किया दाखिल

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के महापौर और उप महापौर पदों के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवारों क्रमश: शैली ओबेरॉय और आले मोहम्मद इकबाल ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया।

08:51 PM Dec 26, 2022 IST | Desk Team

दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के महापौर और उप महापौर पदों के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवारों क्रमश: शैली ओबेरॉय और आले मोहम्मद इकबाल ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया।

aap के एमसीडी मेयर  डिप्टी मेयर पद के उम्मीदवारों ने नामांकन किया दाखिल
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के महापौर और उप महापौर पदों के लिए आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवारों क्रमश: शैली ओबेरॉय और आले मोहम्मद इकबाल ने सोमवार को नामांकन दाखिल किया। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी।सूत्रों ने बताया कि पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और आदिल खान इस दौरान दोनों के साथ मौजूद थे।स्थाई समिति के लिए चार उम्मीदवारों ने नामांकन किया, जिनमें करावल नगर वार्ड से आमिल मलिक, हरिनगर वार्ड से रमिंदर कौर, सीमापुरी वार्ड से मोहिनी जीनवाल और जंगपुरा वार्ड से सारिका चौधरी शामिल हैं।
Advertisement
‘आप’ ने गत शुक्रवार को महापौर और उप महापौर सहित दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों के रूप में छह नामों की घोषणा की थी। पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक में इन छह नामों पर मुहर लगाई गई थी।‘आप’ के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सभी नामांकन स्वीकार कर लिए गए हैं। राजेंद्र नगर से पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने का खाका तैयार किया है।
महापौर और उपमहापौर उम्मीदवारों के साथ मौजूद रहीं पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने कहा कि दिल्लीवासियों ने शहर की सफाई की जिम्मेदारी ‘आप’ को सौंपी है और पार्टी कचरे की समस्या से प्रभावी तरीके से निपटेगी। उल्लेखनीय है कि सात दिसंबर को ‘आप’ ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की 250 में से 134 सीटों पर जीत हासिल करके भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 15 साल तक चले शासन पर विराम लगा दिया था।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×