AAP की बढ़ी मुश्किलें, नेता संजय सिंह के आवास पहुंची ED की पूरी टीम
08:09 AM Oct 04, 2023 IST | Nikita MIshra
आम आदमी पार्टी के नेताओं की बढ़ती मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही एक के बाद एक आम आदमी पार्टी का नेता सीबीआई और ED के शिकंजे में फस रहा है। कभी मानी सिसोदिया तो कभी सत्येंद्र जैन और अब बारी है सांसद संजय सिंह की जिनके आवास पर फिलहाल ईडी की पूरी टीम छापेमारी कर रही है। यह हैरान करने वाली बात नहीं है क्योंकि इसी साल में के महीने में भी संजय सिंह के घर पर एट के द्वारा छापेमारी की गई थी और उसे वक्त उनके सहयोगियों के घर और दफ्तरों पर तलाशी अभियान भी चलाया गया था। संजय सिंह एक बार नहीं बल्कि लगातार एड और सीबीआई के घेरे में आ रहे हैं। लेकिन उनका हमेशा से यही कहना है कि केंद्र सरकार केंद्रीय जांच एजेंसी के जरिए विपक्ष नेताओं को डराने का काम कर रही है।
Advertisement
किस कारण हो रही है छापेमारी?
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस वक्त संजय सिंह यानी कि आम आदमी पार्टी के सांसद के आवास पर दिल्ली शराब नीति मामले में छापेमारी चल रही है हालांकि इस पर अभी तक ना किसी का आधिकारिक बयान आया है और ना ही संजय सिंह की तरफ से कुछ कहा गया है। इससे पहले शराब नीति मामले में ही दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी सीबीआई के शिकंजे में आना पड़ा था और वह इस वक्त जेल में ही है। आम आदमी पार्टी का तो यह कहना है कि वह किसी भी सरकार का कोई घोटाला नहीं कर रही पार्टी हमेशा यह कहते हुए नजर आती है कि शराब नीति घोटाला मामले में चल रही जांच से आप नेताओं को फसाने की कोशिश की जा रही है लेकिन अभी तक किसी भी जांच एजेंसी को कोई भी सबूत प्राप्त नहीं हुआ इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने मनीष सिसोदिया के खिलाफ सबूत नहीं होने की बात भी अपने बयानों में बता दिया है।
#UPDATE | ED raids underway at the residence of AAP Rajya Sabha MP Sanjay Singh, in connection with excise policy case: Sources https://t.co/MgIBcKQC05
— ANI (@ANI) October 4, 2023
Advertisement