Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

एबी डिविलियर्स ने विराट कोहली को दिया खास मैसेज – ‘मुस्कुरा कर खेलो और ट्रॉफी घर लाओ’

विराट कोहली को एबी का संदेश: मुस्कुराते हुए खेलो

04:16 AM Jun 03, 2025 IST | Nishant Poonia

विराट कोहली को एबी का संदेश: मुस्कुराते हुए खेलो

एबी डिविलियर्स ने IPL 2025 के फाइनल से पहले विराट कोहली को प्रेरित करते हुए कहा कि वो मुस्कुराते हुए खेलें और ट्रॉफी जीतकर लौटें। डिविलियर्स ने वादा किया है कि वो अहमदाबाद में स्टेडियम में मौजूद रहेंगे और विराट को खेलते देखेंगे। RCB के फैंस के साथ-साथ डिविलियर्स भी उम्मीद कर रहे हैं कि विराट इस बार ट्रॉफी लेकर लौटें।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए 11 सीजन तक खेलने वाले एबी डिविलियर्स ने एक बार फिर अपने करीबी दोस्त विराट कोहली को लेकर खास बात कही है। IPL 2025 के फाइनल से पहले डिविलियर्स ने कोहली को एक प्यारा सा मैसेज दिया है।

डिविलियर्स ने कहा, “मेरा विराट के लिए मैसेज है कि मैदान में जाओ, एन्जॉय करो और मुस्कुराते हुए खेलो। मैं स्टेडियम में मौजूद रहूंगा और तुम्हें खेलते हुए देखूंगा। बस ट्रॉफी जीत कर लाओ और हर पल का मजा लो।” ये वीडियो स्टार स्पोर्ट्स ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

डिविलियर्स ने पहले वादा किया था कि अगर RCB फाइनल खेलेगी तो वो अहमदाबाद में मौजूद रहेंगे। अब जब फाइनल तय हो चुका है और RCB का सामना 3 जून को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स से होगा, तो डिविलियर्स भी स्टैंड्स में नजर आएंगे।

IPL 2025 में किसे बनते देखना चाहते हैं चैंपियन शिखर धवन? पंजाब नहीं इस टीम का लिया नाम

Advertisement

हालांकि RCB ने इस सीजन में अहमदाबाद में एक भी मैच नहीं खेला, लेकिन विराट का इस मैदान पर अच्छा रिकॉर्ड है। उन्होंने यहां 6 मैचों में 219 रन बनाए हैं जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं। उनका औसत 50 से ऊपर है, लेकिन स्ट्राइक रेट 131.13 को बेहतर करना होगा क्योंकि इस पिच पर 200 रन भी सुरक्षित नहीं माने जाते।

PBKS के खिलाफ विराट का रिकॉर्ड

इस सीजन में पंजाब के खिलाफ विराट का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है। एक मुकाबले में वो सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए थे, जबकि मोल्लांपुर में उन्होंने 54 गेंदों पर नाबाद 74 रन की शानदार पारी खेली थी।

अगर विराट इस मैच में अच्छा खेलते हैं, तो वो डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं जिन्होंने पंजाब के खिलाफ IPL में सबसे ज्यादा 1,116 रन बनाए हैं। विराट के नाम अभी भी 1,116 रन हैं, जिसमें एक शतक और 6 फिफ्टी शामिल हैं।

T20 क्रिकेट में भी विराट के पास बड़ा मौका

इस फाइनल में विराट कोहली के पास कीरोन पोलार्ड और शोएब मलिक जैसे दिग्गजों को पछाड़ने का मौका है। उनके नाम अभी 13,500 रन हैं और अगर वो 72 रन और बना लेते हैं तो वो टी20 में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन जाएंगे।

RCB फैन्स की तरह डिविलियर्स भी उम्मीद कर रहे हैं कि विराट कोहली इस बार ट्रॉफी लेकर ही लौटें।

Advertisement
Next Article