केकेआर के खिलाफ डिविलियर्स ने मैच में लगाया गगनचुंबी छक्का, स्टेडियम के बाहर जाकर कार से टकराई गेंद
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिग्गज अनुभवी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने बीते सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 73 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। विराट कोहली की आरसीबी ने दिनेश कार्तिक
01:33 PM Oct 13, 2020 IST | Desk Team
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिग्गज अनुभवी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने बीते सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 73 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। विराट कोहली की आरसीबी ने दिनेश कार्तिक की केकेआर को 82 रनों से मैच हराया।
केकेआर के खिलाफ अपनी इस पारी में 6 छक्के और 5 चौके जड़े। ‘मिस्टर 360’ ने इस मैच में 73 रन मात्र 33 गेंदों में बनाए। डिविलियर्स ने अपनी पारी के दौरान ऐसा छक्का भी जड़ा जो मैदान के बारह ही चला गया। यह छक्का डिविलियर्स का इतना ऊंचा था कि उसने मैदान को ही पार कर दिया।
गेंद जाकर टकराई चलती कार से
डिविलियर्स ने यह गंगनचुंबी छक्का केकेआर के गेंदबाज कमलेश नागरकोटी की गेंद पर लगाया और मैदान के बाहर से जा रही कार से टकराया। आरसीबी की पारी का 16वां ओवर कोलकाता के तेज गेंदबाज नागरकोटी डाल रहे थे उसी दौरान एबी ने यह छक्का लगाया। स्टेडियम के पार ही गेंद को पहुंचा दिया इतना लंबा यह छक्का था।
Advertisement
डिविलियर्स भी हैरान हुए अपनी पारी से
मैच खत्म होने के बाद एबी डिविलियर्स ने कहा कि, अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं। मैं सिर्फ इतना ही कह सकता हूं। मैं पिछले मैच में शून्य पर आउट हो गया था। वह बहुत खराब अहसास था। मैं योगदान करके खुश हूं। ईमानदारी से कहूं तो मैं भी खुद से हैरान था। हम 140-150 की ओर बढ़ रहे थे और मुझे लगा 160-165 तक की कोशिश कर सकता हूं लेकिन 195 रन पर पहुंचकर हैरानी हुई।
सुुपर ह्यूमन बताया डिविलियर्स को कोहली ने
कप्तान विराट कोहली ने मैच जीतने पर कहा कि इस स्काेर से हम खुश थे। पिच सूखी थी और दिन अच्छा था तो हमने सोचा ओस नहीं होगी। लेकिन एक ‘सुपर ह्यूमन’डिविलियर्स को छोड़कर हर बल्लेबाज को पिच पर परेशानी हुई। कोहली कहते हैं कि 165 रन के करीब स्कोर टीम बनाने की सोच रही थी लेकिन डिविलियर्स की बल्लेबाजी की वजह से हम 195 रनों का टारगेट विरोधी टीम को दे पाए। यह पारी अविश्वसनीय थी। मुझे लगा कि मैंने कुछ ही गेंद खेली है और मैं भी शायद स्ट्राइक करना शुरु कर दूंगा।
एबी को रोकना मुश्किल है दिनेश कार्तिक ने कहा
मैच के अंत में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने एबी डिविलियर्स की जमकर तारीफ करते हुए कहा, एबी बेहतरीन खिलाड़ी है। उसे रोकना मुश्किल है। उसने ही दोनों टीमों के बीच अंतर पैदा किया। हमने सबकुछ करने की कोशिश की। सिर्फ इनस्विंग होती यार्कर ही उसे रोक पा रही थी,वर्ना सभी गेंद बाहर जा रही थीं।
Advertisement