टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

एबी डिविलियर्स का फ़ेवरेट खिलाड़ी विराट कोहली या सचिन नहीं बल्कि ये है

NULL

06:11 PM May 24, 2018 IST | Desk Team

NULL

एबी डिविलियर्स के संन्यास लेने के बाद से ही पुरे क्रिकेट विश्व में उनकी चर्चा होनी शुरू हो गई है। एबी डिविलियर्स ने आईपीएल 2018 खेलने के बाद बीते बुधवार को अचानक क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला लेकर सभी लोगों को काफी हैरान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए बताया है।

Advertisement

उनकी संन्यास का ऐलान करने के बाद क्रिकेट जगत से उन्हें तमाम तरह की शुभकमानाएं मिल रही है। उनके बारे में काफी चर्चाएं भी हो रही है। भारत में एबी डिविलियर्स की काफी चर्चाएं हमेशा होते रहती है इसलिए अभी संन्यास के वक्त में तो उनकी चर्चाएं होना लाजमी है।

किसी को यह अनुमान नही था कि ए बी डीवीलीयर्स सन्यास ले लेगे।हम सबने यह अनुमान लगाया था कि विश्व कप 2019 मे यह जरुर हिस्सा लेगे।परंतु अब ऐसा नही हो पाएगा।यह अभी भी सबसे फिटेस्ट खिलाड़ियों मे से एक है।

एबी डीवीलीयर्स ने सन्यास की घोषणा करते हुए कहा था कि 114 टेस्ट मैच, 228 वनडे मैच और 78 टी-20 मैच खेलने के बाद अब समय आ गया है, कि मैं संन्यास ले लू। ईमानदारी से कहू, तो मैं अब थक गया हूं। मैं जनता हूं कि यह मेरे लिए एक बहुत मुश्किल फैसला है, लेकिन मैं अब अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेना चाहता हूं। हमने हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीती है, इसलिए मुझे लगता है, कि मेरे संन्यास लेने का यह सही समय है। मेरे लिए अब यह सही नहीं होगा, कि मैं किसी एक फॉर्मेट को साउथ अफ्रीका के लिए खेलने को चुनू।

मैं हमेशा अपने कोचों का आभारी रहूंगा और क्रिकेट साउथ अफ्रीका के भी सभी कर्मचारियों के समर्थन के लिए आभारी रहूँगा। सबसे महत्वपूर्ण धन्यवाद, मेरे पूरे करियर में मेरे सभी साथी खिलाड़ियों के लिए, मैं अपने साथी खिलाड़ियों के बिना इतनी क्रिकेट नहीं खेल पाता। मेरा यह फैसला कहीं और से कमाई करने के बारे में नहीं है, लेकिन मैं अब महसूस कर रहा हूं, कि यह आगे बढ़ने का सही समय है। अब सब कुछ खत्म हो गया है। साउथ अफ्रीका और दुनिया के सभी क्रिकेट प्रशंसकों की दयालुता और उदारता के लिए धन्यवाद, उम्मीद है, कि आप सभी मेरे इस फैसले को समझेंगे।


हर साल आईपीएल के वक्त में एबी डिविलियर्स की चर्चाएं विराट कोहली और एम एस धोनी से कम नहीं होती। हाल ही में एबी डिविलियर्स ने आईपीएल के दौरान अपने कई सिक्रेट्स के बारे में बताया था। एबी डिविलियर्स से जब उनके पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि,“उनके सबसे ज्यादा पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग हैं।”उन्होंने कहा कि, “उन्हें सहवाग के खेलने का आक्रमक अंदाज काफी अच्छा लगता है।”

यह बहुत हैरानी की बात थी कि डिविलियर्स ने विराट कोहली का नाम नहीं लिया। वहीं इस दौरान उनके साथ साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी और दुनिया के सबसे अच्छे फिल्डर जॉन्टी रोड्स भी मौजूद थे। तब उनसे भी उनके पसंदीदा क्रिकेटर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वर्तमान भारतीय क्रिकेटर्स में से उन्हें सुरेश रैना बहुत ज्यादा पसंद हैं।

वहीं विराट कोहली के बारे में एबी डिविलियर्स ने कहा कि, “उनके अंदर सबसे अच्छी बात मुझे उनकी प्रतिस्पर्धा करने की ललक लगती है। कोई भी टीम हो कोई भी खेल हो कोई भी खिलाड़ी हो वो हमेशा जीतना चाहते हैं। यहीं उनकी सबसे बड़ी खासियत हैं। जो मुझसे मिलती जुलती है बस फर्क इतना है कि मैं फिल्ड पर उनके जितना प्रदर्शित नहीं करता हूं।”

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Advertisement
Next Article