अभय मेरे रथ में सवार हो लें, मिलकर लड़ेंगे लड़ाई
NULL
सोनीपत: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अगर इनेलो सही मायने में एसवाईएल नहर को लेकर सर्वदलीय सहयोग चाहती है, तो अभय सिंह चौटाला उनकी रथयात्रा में साथ सवार हो लें। वे वादा करते हैं कि दोनों दल मिलकर इसके लिए गांव-गांव जाकर लोगों से सहयोग लेकर आंदोलन तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता जानती है कि न्याय युद्ध के दौरान इनेलो ने ही इस नहर को बंद कराने का काम किया था और अब राजनीति चमकाने के लिए लोगें को गुमराह किया जा रहा है।
प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई भावांतर योजना को लेकर हुड्डा ने चुटकी ली कि इस योजना में भी आखिर में घोटाला निकलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने योजना तो लागू कर दी है, लेकिन यह साफ नहीं किया है कि किसान को क्या दाम मिलेगा और उसकी लागत के लिए क्या व्यवस्था रहेगी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार यह प्रयोग पहले ही कर चुकी है, लेकिन वहां भी असफल ही रहा है।
पूर्व सीएम हुड्डा ने कहा दाल-रोटी योजना के तहत इस योजना में भी कोई ना कोई घोटाला जरूर होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव सिर पर है, इसे देखते हुए यह भी भाजपा का चुनावी जुमला ही होगा। उन्होंने कहा कि आज तक यह सुना जरूर था कि कंकर-पत्थर सब हजम होते हैं। पर भाजपा सरकार ने ग्वाल पहाड़ी मामले में साबित कर दिया है कि कंकड पत्थर वास्तव में भाजपा सब हजम कर सकती है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रथयात्रा के दौरान वह जनता के बीच सरकार की नाकामी और दस साल के शासनकाल के विकास को लेकर जाएंगे। ताकि प्रदेश की जनता को सरकार के असली चेहरे से रूबरू कराया जा सके। उन्होंने सोनीपत में इलाज के अभाव में कारगिल शहीद की पत्नी की मौत पर गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि सरकार को चाहिए की ऐसे मालमों में कड़ाई से पेश आए।
अधिक जानकारियों के लिए बने रहिये पंजाब केसरी के साथ