Abhishek Sharma vs Sufian Muqeem, IND vs PAK महामुकाबले में पुराना हिसाब चुकता होगा?
Abhishek Sharma: एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा, जब भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दोनों ही टीमों ने टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है – भारत ने UAE को 9 विकेट से रौंदा, जबकि पाकिस्तान ने ओमान को 93 रनों से हराकर दमदार जीत दर्ज की। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले एक दिलचस्प पहलू सामने आया है। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और पाकिस्तान के स्पिनर सूफियान मुकीम के बीच पुरानी तनातनी फिर से चर्चा में है। एक साल पहले दोनों खिलाड़ियों का आमना-सामना इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 में हुआ था, जहां विवाद इतना बढ़ गया था कि अंपायर्स को बीच-बचाव करना पड़ा था।
कहां से शुरू हुआ विवाद?
19 अक्टूबर 2024 को अल अमीरात क्रिकेट ग्राउंड पर इंडिया-ए और पाकिस्तान-ए की भिड़ंत हुई थी। अभिषेक शर्मा ने प्रभसिमरन सिंह के साथ मिलकर शानदार शुरुआत की और सिर्फ 6 ओवर में 68 रन जोड़े। लेकिन 7वें ओवर में सूफियान मुकीम की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अभिषेक का विकेट गिर गया। विकेट लेने के बाद सूफियान ने अभिषेक को पवेलियन जाने का इशारा किया। यह देखकर अभिषेक भी चुप नहीं रहे और पलटकर जवाब दे दिया। इसके बाद दोनों के बीच गरमा-गरमी हो गई। अंपायर्स ने बीच में आकर मामला शांत कराया। उस मैच में अभिषेक ने 22 गेंदों पर 35 रन बनाए थे।
नतीजा किसके पक्ष में गया?
इंडिया-ए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 183 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान-ए टीम 176 रन ही बना पाई और मुकाबला 7 रनों से हार गई। अब ठीक एक साल बाद अभिषेक शर्मा और सूफियान मुकीम फिर से आमने-सामने होंगे। इस बार मंच है एशिया कप 2025 और दांव कहीं ज्यादा बड़ा है। अभिषेक जहां अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से पाकिस्तान के गेंदबाजों का गुरुर तोड़ना चाहेंगे, वहीं सूफियान मुकीम पुराने विवाद को याद रखते हुए विकेट निकालकर बढ़त हासिल करने की कोशिश करेंगे।
Also Read: Super Sunday Clash: एशिया कप 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान