W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Asia Cup 2025: Super Sunday मुकाबला India vs Pakistan

09:04 AM Sep 14, 2025 IST | Juhi Singh
asia cup 2025  super sunday मुकाबला india vs pakistan
Advertisement

Asia Cup 2025:  क्रिकेट में जब भी भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होते हैं, तो मुकाबला सिर्फ खेल भर नहीं रह जाता। इतिहास गवाह है—तनाव, विवाद और टकराव की झलक हमेशा इन मैचों में दिखती है। ऐसा ही नज़ारा इस बार भी देखने को मिल सकता है, जब 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दोनों टीमें भिड़ेंगी। इस मैच के इर्द-गिर्द माहौल पहले से ही गरम है। पहलगाम आतंकी हमले और 4 दिन चले सैन्य तनाव के बाद पाकिस्तान को बैन करने और मैच के बॉयकॉट की मांगें लगातार उठ रही हैं। लेकिन विवाद और विरोध के बीच एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा, जो तनाव और रोमांच दोनों का संगम होगा।

दोनों टीमों की राह

भारत ने अपने पहले मैच में यूएई को सिर्फ 57 रन पर समेटा और फिर लक्ष्य को मात्र 27 गेंदों में हासिल करके 9 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। पाकिस्तान ने भी जीत के साथ शुरुआत की, लेकिन ओमान के खिलाफ उनका खेल उतना मज़बूत नहीं दिखा। बल्लेबाज़ी लड़खड़ाई और 160 रन बनाने में पसीने छूट गए। ऐसे में भारतीय गेंदबाज़ों बुमराह, कुलदीप, वरुण और हार्दिक के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाज़ों की असली परीक्षा होगी।

आमने-सामने का इतिहास

टी20 मुकाबलों में भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर साफ तौर पर भारी है। अब तक दोनों 13 बार भिड़े हैं, जिनमें से 10 बार जीत भारत के हिस्से में आई। पाकिस्तान ने सिर्फ 3 मैच जीते हैं और आखिरी बार 2022 एशिया कप में भारत को मात दी थी। दोनों टीमें अपनी पहली जीत के बाद अब एक-दूसरे के सामने होंगी। दिलचस्प बात ये है कि भारत और पाकिस्तान ने अपने-अपने शुरुआती मैच में लगभग एक जैसी रणनीति अपनाई थी। एक प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ (बुमराह और शाहीन अफरीदी), एक ऑलराउंडर पेस ऑप्शन (हार्दिक और फहीम) और स्पिनर्स पर ज्यादा भरोसा। अब देखना ये है कि बड़े मुकाबले में वही कॉम्बिनेशन दोहराया जाएगा या फिर कोई नया देखने को मिलेगा।

Also Read: Abhishek Sharma vs Sufian Muqeem, IND vs PAK महामुकाबले में पुराना हिसाब चुकता होगा?

Advertisement
Advertisement
Author Image

Juhi Singh

View all posts

Advertisement
×