शिक्षाविद अवध ओझा आम आदमी पार्टी में शामिल, पदाधिकारियों ने पत्रकार को डांटा
शिक्षाविद अवध ओझा ने थामा आम आदमी पार्टी का दामन
शिक्षाविद अवध ओझा (Avadh Ojha) सोमवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं, ओझा ने पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में पार्टी का दामन थामा लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले उनका पार्टी में शामिल होने के बड़े संकेत भी समझे जा रहे हैं ऐसे उम्मीद लगाई जा रही है कि आम आदमी पार्टी उन्हें दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी मैदान में उतार सकती है। जबकि सोमवार को इस संबंध में केजरीवाल से प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल किया गया तो उन्होंने बेहद सधा हुआ जवाब दिया कि थोड़ा सा सस्पेंस बना रहने दीजिए आने वाले दिनों में आपको बता दिया जाएगा।
AAP ज्वॉइन करने के बाद अवध ओझा का एक वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल है, जिसमें आप के प्रेस कार्यालय में ओझा प्रेस कांफ्रेंस करते नजर आ रहे हैं, पत्रकार के द्वारा सवाल पूछे जाने पर वहां मौजूद पार्टी कार्यकर्त्ता पत्रकार को डांटते हुए नजर आ रहें हैं, वही अवध ओझा पार्टी लाइन से हटकर सवाल पूछने पर सीधा जबाव दे रहें, की पार्टी लाइन निर्णय लेगी की क्या पूछना हैं ? क्या नहीं? वीडियो देखने पर लोग ऐसे कयास लगा रहें हैं कि अवध ओझा का फिक्स इंटरव्यू हो रहा था जिसमें पार्टी के द्वारा सवाल पहले से तैयार थे।
अवध ओझा ने AAP में शामिल होते हुए कहा था कि मेरा पार्टी से जुड़ने का मुख्य एजेंडा शिक्षा क्षेत्र का विकास है, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने मुझे राजनीति में आकर एजुकेशन के लिए काम करने का मौका दिया है।