रिपोर्ट्स के अनुसार, 4 सितंबर से शुरू हो सकती है इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया की प्रस्तावित सीरीज
रिपोर्ट के मुताबिक यह सभी छह मैच साउथैम्पटन के एजेस बाउल और मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जाएंगे। इन दोनों स्टेडियमों में होटल भी हैं जहां दोनों टीमों के ठहरने की व्यवस्था आसानी से की जा सकती है।
01:29 AM Jul 21, 2020 IST | Desk Team
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की प्रस्तावित सीमित ओवरों की सीरीज चार सितंबर से शुरू हो सकती है। इस सीरीज में तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेले जाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंडन में चार, छह और आठ सितंबर को तीन टी-20 मैच खेलेगी। वहीं 10, 12 और 15 सितंबर को वनडे मैच खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया टीम के प्राइवेट विमान से ग्रेट ब्रिटेन जाने की संभावना है।
रिपोर्ट के मुताबिक यह सभी छह मैच साउथैम्पटन के एजेस बाउल और मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जाएंगे। इन दोनों स्टेडियमों में होटल भी हैं जहां दोनों टीमों के ठहरने की व्यवस्था आसानी से की जा सकती है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि ग्रेट ब्रिटेन की सरकार ऑस्ट्रेलियाई टीम से 14 दिन क्वारंटीन रहने की बात नहीं कहेगी जो उसने वेस्टइंडीज से कहा था और पाकिस्तान से भी कहा है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही इस दौरे के लिए अपनी 26 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है।
Advertisement
Advertisement