स्तिथि के अनुसार किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार रहना चाहिए: श्रेयस अय्यर
अय्यर ने कहा, ‘‘यह समय है जब हमें चीजों में प्रयोग करने की कोशिश करनी चाहिए और उम्मीद करते हैं कि यह भविष्य में कारगर साबित होगा। ’’
10:45 AM Jan 16, 2020 IST | Desk Team
राजकोट : श्रेयस अय्यर को आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में अपने पसंदीदा चौथे नंबर के स्थान पर खेलने का मौका नहीं मिला जिसके बाद उन्होंने गुरूवार को कहा कि भारतीय टीम में मौजूदा स्थिति को देखते हुए एक खिलाड़ी को किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिये तैयार रहना चाहिए। अय्यर ने 2019 विश्व कप के बाद भारत की सीमित ओवरों की टीम में वापसी की है और उन्होंने चौथे नंबर पर अच्छा खेल दिखाया है।
Advertisement
हालांकि मंगलवार को उन्हें चौथे के बजाय पांचवें नंबर पर कर दिया गया क्योंकि कप्तान विराट कोहली खुद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे ताकि विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल और शिखर धवन को अंतिम एकादश में शामिल किया जा सके। हालांकि यह कदम कारगर नहीं रहा क्योंकि भारत ने यह मैच 10 विकेट से गंवा दिया। दूसरे वनडे से पहले 25 साल के अय्यर ने पत्रकारों से कहा, ‘‘इस स्थिति में आपको किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी के लिये तैयार रहना चाहिए क्योंकि इस समय टीम में जो प्रतिस्पर्धा है, उसे देखते हुए टीम में खेलना अहम है। ’’
उन्होंने यह भी कहा कि टीम और अधिक प्रयोग करने की कोशिश में है। उन्होंने कहा, ‘‘हम किसी विशेष नंबर पर बल्लेबाजी करने की वजह नहीं दे सकते। हां, हमारे लिये सबसे अहम चीज ध्यान लगाये रखना है। साथ ही हम इसके बारे में शिकायत नहीं कर सकते कि हमें उसी स्थान पर बल्लेबाजी करने को नहीं मिल रही। हम प्रयोग करने की कोशिश में हैं। उम्मीद है कि हम प्रत्येक बल्लेबाज को अच्छे स्थान पर खिलायेंगे। ’’ अय्यर ने कहा, ‘‘यह समय है जब हमें चीजों में प्रयोग करने की कोशिश करनी चाहिए और उम्मीद करते हैं कि यह भविष्य में कारगर साबित होगा। ’’
Advertisement