Top NewsindiaWorldViral News
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabjammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariBusinessHealth & LifestyleVastu TipsViral News
Advertisement

एक्टर Babil Khan ने कही अपने दिल की बात, बोले: Sanya Malhotra को डेट करना है...

बाबिल खान ने किया खुलासा, सान्या मल्होत्रा हैं उनकी पसंदीदा

06:00 AM Apr 14, 2025 IST | Yashika Jandwani

बाबिल खान ने किया खुलासा, सान्या मल्होत्रा हैं उनकी पसंदीदा

इरफान खान के बेटे बाबिल खान ने अपनी आगामी फिल्म ‘लॉगआउट’ के प्रमोशन के दौरान सान्या मल्होत्रा के साथ डेट पर जाने की इच्छा जताई। बाबिल का यह बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। उन्होंने अपने पिता के किरदारों को दोहराने से इनकार करते हुए अपनी अलग पहचान बनाने की बात कही।

बॉलीवुड के लेट एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लॉगआउट’ को लेकर चर्चा में हैं। बता दें, यह फिल्म 18 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म ज़ी5 पर रिलीज होने जा रही है और इसका ट्रेलर पहले ही दर्शकों के बीच जमकर पॉपुलर हो रहा है। जैसे कि इन दिनों इंफ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर का दौर चल रहा है, फिल्म में बाबिल भी एक इंस्टाग्राम इंफ्लुएंसर की भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं।

सान्या के साथ डेट पर जाना चाहूंगा

इसी बीच फिल्म की रिलीज से पहले बाबिल ने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई दिलचस्प बातें शेयर की हैं। एक इंटरव्यू के दौरान जब बाबिल से पूछा गया कि अगर उन्हें किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ डेट पर जाने का मौका मिले, तो वे किसे चुनेंगे? इस सवाल पर बाबिल ने बिना कोई झिझक के सान्या मल्होत्रा का नाम लिया। उन्होंने कहा, “अगर मुझे मौका मिले तो मैं सान्या मल्होत्रा के साथ डेट पर जाना चाहूंगा… क्योंकि वो सान्या मल्होत्रा हैं।”

Advertisement

बाबिल के इस जवाब से साफ है कि उन्हें सान्या की पर्सनैलिटी काफी पसंद है। वहीं बाबिल का इतना सच्चाई के साथ जवाब देना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। इसके अलावा जब इंटरव्यू के दौरान बाबिल से यह भी पूछा गया कि क्या वह अपने पिता इरफान खान द्वारा निभाए किसी आइकोनिक किरदार को फिर से पर्दे पर निभाना चाहेंगे?

अपनी एक पहचान हो

इस पर बाबिल ने बड़े ही प्यार से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, “मैं अपने पापा के निभाए किसी भी किरदार को दोहराना नहीं चाहता, क्योंकि उन्होंने पहले ही उन्हें शानदार तरीके से निभाया है। मैं चाहता हूं कि मेरे काम की अपनी एक पहचान हो।” हालांकि बाबिल ने यह भी जोड़ा कि अगर उन्हें कोई नया और आइकोनिक किरदार निभाने का अवसर मिला, तो वह जरूर उसे अपनाना चाहेंगे।

Sanya Malhotra’s Fashion Statements: सान्या मल्होत्रा के कभी न भूलने वाले 6 फैशनेबल लुक्स

इसी बातचीत के बीच जब बाबिल से यह पूछा गया कि उन्हें इंस्पिरेशन कहां से मिलती है, तो उन्होंने अपनी मां सुतापा सिकदर का नाम लिया। बाबिल ने कहा, “मेरी मां और भाई मेरी टीम हैं और मेरे जीवन का अहम हिस्सा हैं। मेरा पूरा सर्कल वहीं से बनता है। मां मेरी सबसे बड़ी इंस्पिरेशन हैं।”

क्या दर्शकों को पसंद आएगी ‘लॉगआउट’

बता दें फिल्म ‘लॉगआउट’ के जरिए बाबिल खान एक बार फिर दर्शकों के बीच अपने एक्टिंग का हुनर दिखाने के लिए तैयार हैं। अब देखना होगा कि यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है। हालांकि फिल्म से पहले ही बाबिल अपनी बेबाक बातों और अपने स्वभाव से फैंस का दिल जीतने में कामयाब हो चुके हैं।

Advertisement
Next Article