W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'मैंने फौजी भाइयों का दिल दुखाया...', गलवान ट्वीट पर बवाल मचने पर Richa Chadha ने मांगी माफी

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने सेना और गलवान को लेकर किए गए ट्वीट पर मचे बवाल के बाद माफी मांग ली है। ऋचा चड्ढा ने कहा कि उनका इरादा किसी का अपमान करने का नहीं था। उनके कहे शब्दों से अगर फौजी भाइयों को ठेस पहुंची हो तो वह माफी मांगती हैं।

03:19 PM Nov 24, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने सेना और गलवान को लेकर किए गए ट्वीट पर मचे बवाल के बाद माफी मांग ली है। ऋचा चड्ढा ने कहा कि उनका इरादा किसी का अपमान करने का नहीं था। उनके कहे शब्दों से अगर फौजी भाइयों को ठेस पहुंची हो तो वह माफी मांगती हैं।

 मैंने फौजी भाइयों का दिल दुखाया      गलवान ट्वीट पर बवाल मचने पर richa chadha ने मांगी माफी
Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस
ऋचा चड्ढा अपनी एक्टिंग के साथ अपनी-अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं। एक्ट्रेस हर मुद्दे पर खुलकर सोशल मीडिया पर अपनी बात रखती हैं और जिसकी
वजह से वह कई वह मुसीबत में भी फंस जाती हैं। इस बार भी ऋचा इसी वजह से सुर्खियों
में छाई हुई हैं, हाल ही में एक्ट्रेस ने गलवान को लेकर ट्वीट किया था।

Richa Chadha Galwan tweet: Richa Chadha offers apology after her 'Galwan  says hi' tweet sparks controversy - The Economic Times

एक्ट्रेस के ट्वीट
को लेकर उन पर सेना का अपमान करने का आरोप लगाया जा रहा था। इतना ही नहीं सोशल
मीडिया पर भी लोग अभिनेत्री पर अपना गुस्सा भी निकाल रहे थे। वहीं अपने गलवान
ट्वीट पर बवाल खड़ा होने पर अब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इसे लेकर माफी मांग ली
है साथ ही उन्होंने अपने पुराने ट्वीट को भी डिलीट कर दिया है।

ऋचा चड्ढा के 'गलवान' ट्वीट पर कटा बवाल, सेना के अपमान का लगा आरोप, मांगनी  पड़ी माफी - richa chadha comment on indian army over galvan trolled says  sorry nodnc – News18 हिंदी

दरअसल, हाल ही में
नॉर्थ सेना के कमांडर
लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा था कि अगर सरकार आदेश देगी तो वो PoK
को वापस लेने के लिए तैयार हैं। कमांडर के इस
ट्वीट पर पलटवार करते हुए फुकरे फेम ऋचा ने ट्वीट कर लिखा कि गलवान हाय बोल रहा
है। ऋचा के इस ट्वीट पर ही विवाद खड़ा हो गया था और
लोगों ने एक्ट्रेस पर सेना का अपमान करने का भी आरोप लगाया था।


वहीं अपने ट्वीट पर
बवाल मचने के बाद एक्ट्रेस ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है। साथ ही उन्होंने
ट्वीटर पर एक पोस्ट साझा की है। अपने पोस्ट में एक्ट्रेस ने माफी मांगते हुए लिखा,
“’मेरी मंशा कभी भी किसी को भी अपमानित करने की नहीं रही।
मुझे मेरे कहे तीन शब्दों के कारण विवाद में घसीटा गया। जाने-अनजाने मेरे द्वारा
कहे गए शब्दों से अगर मेरे फौजी भाइयों की भावनाएं आहत हुई हों या ठेस पहुंची हो
तो मैं माफी मांगती हूं।

Richa Chadha Tweet on Galwan: Richa Chadha ने भारतीय सेना का उड़ाया मजाक,  एक्ट्रेस ने मांगी माफी

वहीं अपनी पोस्ट में
एक्ट्रेस ने लिखा, साथ ही मैं यह भी कहना चाहती हूं कि फौज में
मेरा नानाजी भी रहे। मेरे मामाजी पैराट्रूपर थे। देशभक्ति मेरे खून में है। देश को
बचाने के दौरान जब एक बेटा शहीद हो जाता है तो परिवार बुरी तरह प्रभावित होता है।
अगर कोई फौजी घायल होता है तो भी कैसा प्रभाव पड़ता है, यह मैं अच्छी तरह जानती हूं। मेरे लिए भी यह एक भावनात्मक
मुद्दा है।

Indian Army Unfurls National Flag In Galwan Valley On New Year For  Befitting Reply To China - जैसे को तैसा: चीन को उसी की भाषा में भारत का  जवाब, गलवान घाटी की

ऋचा चड्ढा सोशल
मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं ऐसा पहली बार नहीं है इससे पहले भी वह कई मुद्दों
पर अपनी बात रख चुकी हैं। उनकी पसर्नल लाइफ के बारे में बात करें तो एक्ट्रेस ने
कुछ वक्त पहले ही अपने लॉग टर्म बॉयफ्रेंड और एक्टर अली फजल संग शादी की है। दोनों
की वेडिंग फोटोज और वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थी।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×