For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Nepotism पर एक्टर विक्रांत मैसी का निशाना, Sara Ali Khan पर भी उठाए सवाल

11:09 AM Mar 19, 2024 IST | Arpita Singh
nepotism पर एक्टर विक्रांत मैसी का निशाना  sara ali khan पर भी उठाए सवाल

बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी आज फिल्म इंडस्ट्री में शानदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीत रहे हैं और वे पिछले कुछ समय से काफी पॉपुलर भी रहे हैं। एक्टर की खास बात ये है कि उन्होंने बिना किसी सपोर्ट के इंडस्ट्री में नाम कमाया है, इसके लिए उन्हें काफी संघर्ष भी करना पड़ा, लेकिन आज उन्हें घर-घर में लोग जान रहे हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीवी की दुनिया से की थी। आज वह टीवी के अलावा बॉलीवुड और OTT पर भी सक्रिय हैं, लोग उनके काम की तारीफ भी कर रहे हैं। मेहनत से इंडस्ट्री में फेम पाने वाले एक्टर विक्रांत ने नेपोटिस्म को लेकर अपनी एक धारणा बनाई थी जिसे उन्होनें एक इंटरव्यू  के दौरान साझा भी किया। आमतौर पर सभी स्टार किड्स के टेलेंट को कम आंकते हैं और समाज की यह  धारणा होती है कि अपने स्ट्रांग बैग्राउंड के कारण इन्हें प्रीविलेज मिलता रहा है और यह काम को लेकर सिरियस नहीं होते पर हर किसी को एक ही तराज़ू में तौलना सही नहीं होता।

  • बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी आज फिल्म इंडस्ट्री में शानदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीता
  • मेहनत से इंडस्ट्री में फेम पाने वाले एक्टर विक्रांत ने नेपोटिस्म को लेकर अपनी एक धारणा बनाई थी

विक्रांत मैसी ने सारा अली खान को क्या कह दिया

एक्टर विक्रांत मैसी और सारा अली खान को एक साथ फिल्म गैसलाईट में भी देखा जा चुका है, फिल्म गैसलाइट के इंटरव्यू की एक विडियो इस दौरान काफी वायरल हो रही है जिसमें विक्रांत सारा अली खान के बारे में अपने विचारो को सामने रखा, एक्टर ने बात करते हुए कहा, 'हर तरफ बस नेपोटिस्म के बारे में ही बातचीत हुआ करती थी और मैं भी इसका शिकार हो गया और आप जिस बात पर विश्वास करते हैं, उसमें से बहुत कुछ आपके आस-पास के शोर और लोगों पर भी निर्भर करता है। मेरे अंदर के एक हिस्से को ऐसा महसूस हुआ, आप जानते हैं, स्टार है, फेमस स्टार है, मैं स्टार सर्किट से मीलों दूर हूं, जानता हूं, ये गलत है। मैंने गैसलाइट फिल्म की शूटिंग के दौरान ये बात पहले सेकेंड में समझ ली थी कि सारा कितना मेहनत करती हैं। एक एक्टर के तौर पर वो कितनी मेहनत करती हैं, एक एक्टर के तौर पर वो कितनी प्राथमिकता देती हैं। मैं बहुत इम्प्रेस हुआ।

विक्रांत ने क्यों मांगी सारा से माफी

इसके बाद एक्टर ने सारा से माफी मांगने की बात भी कही और बताया कि वह सारा के बारे में पहले क्या सोचते थे विक्रांत ने आगे कहा कि मैंने इनसे माफी मांगी कि मैंने ऐसा सोचा  प्रायोरिटी शायद हेयर और मेकअप होंगी, मैंने इस बारे में उनको बताया और फिर मैंने माफी मांगी'।

विक्रांत ने आगे कहा, 'मुझे पता है ये सही नहीं था, मुझे इसका एहसास पहले सेकंड में ही हो गया जब मैंने देखा कि वे कितने घंटे काम करती हैं' और एक एक्टर के तौर से वे किसको और क्या प्रायोरिटी देती है, मुझे लगता है कि मैं असल में उनसे प्रभावित हुआ और मैं अपने इस विचार के लिए उनसे माफी भी मांगता हूं'। इसके साथ ही विक्रांत ने बताया कि सारा कितनी हार्ड वर्किंग हैं। वो लोग साथ बैठकर स्क्रिप्ट डिस्कस करते थे। काफी टाइम स्पेंड किया। मैं इनका टैलेंट देखकर हैरान रह गया था।

सारा ने दिया इस पर अपना रिएक्शन

वहीं एक्ट्रेस सारा अली खान ने भी इस पर अपना रिएक्शन देते हुए कहा, 'उन्हें विक्रांत का माफी मांगना याद नहीं है, लेकिन वे उनकी सोच के लिए उन्हें दोष नहीं देती हैं, क्योंकि थोड़ा-बहुत उन्हें भी इसकी आदत हो गई है, उन्होनें आगे कहा, “मैं समझती हूं कि मैं कहां से आई हूं, मैं कौन हूं, इसके साथ पूर्वकल्पित धारणाएं जुड़ी हुई हैं और इससे मुझे कोई परेशानी नहीं है"।

सारा अली खान का बॉलिवुड करियर

सारा अली खान ने अपने अभिनय और अंदाज से फैंस के दिलों में खास जगह बना ली है। एक्ट्रेस को फैंस काफी पसंद करते हैं और उनकी सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग भी इस बात की ओर इशारा करती है कि वे बाकी स्टार किड्स से कितना आगे हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान का बिंदास अंदाज सभी को भाता है। एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग से तो फैंस को इंप्रेस कर ही चुकी हैं लेकिन अपनी हाजिर जवाबी और जीवंत छवि उन्हें दूसरे स्टार किड्स से यूनिक बनाती है। अगर हाल ही में उनके साथ के को-स्टार्स से उनकी तुलना करें तो सारा सभी को पछाड़ती भी नजर आती हैं। पैमाना चाहें जो भी हो, नाम तो बस सारा का ही सबसे पहले है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Arpita Singh

View all posts

Advertisement
×