फिल्म रॉकस्टार के लिए इम्तियाज़ अली की पहली पसंद थी दीपिका, शेयर किया ये प्यारा किस्सा
निर्देशक अली ने हाल ही में खुलासा किया है की अगर सभी चीजें उनके प्लान के अनुसार होती है तो साल 2011 में आयी हिट फिल्म रॉकस्टार में भी रणबीर कपूर के साथ लीड रोल में दीपिका पादुकोण दिखाई देती।
10:28 AM Jul 13, 2019 IST | Ujjwal Jain
Advertisement
Advertisement
जब भी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और निर्देशक इम्तियाज अली की जोड़ी एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर आती है कुछ न कुछ कमाल जरूर करती है। फिल्म तमाशा और लव आज कल में ये जोड़ी फैंस पर अपना जादू बिखेर चुकी है।
Advertisement
Advertisement
.png)
निर्देशक अली ने हाल ही में खुलासा किया है की अगर सभी चीजें उनके प्लान के अनुसार होती है तो साल 2011 में आयी हिट फिल्म रॉकस्टार में भी रणबीर कपूर के साथ लीड रोल में दीपिका पादुकोण दिखाई देती।
.jpg)
इम्तियाज़ अली ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा की फिल्म रॉकस्टार के लिए लीड रोल में उनकी पहली पसंद और कोई नहीं बल्कि कॉकटेल स्टार दीपिका पादुकोण थी। लेकिन ऐसा हो नहीं पाया और दीपिका की जगह नरगिस फाखरी को फिल्म में लीड रोल ऑफर किया गया जो उन्होंने स्वीकार कर लिया।
.png)
इम्तियाज अली ने एक किस्सा शेयर करते हुए लिखा “वह होटल के बरामदे में कार से उतरी और मेरी तरफ देखा। मुझे तुरंत पता चल गया कि यही वह लड़की है जिससे मैं मिलने आया हूं। वह तुरंत यह भी जानती थी कि मैं निर्देशक हूं जिससे वह मिलने आई थी। “
.jpg)
उन्होंने कहा, “दीपिका की कोई भी फिल्म तब तक रिलीज नहीं हुई थी। मैं रॉकस्टार के लिए उससे मिलने आया था। मैं उसे रॉकस्टार के लिए लेना चाहता था लेकिन फिल्म कई साल बाद तक नहीं बनी। मैंने उनके साथ अन्य फिल्मों में काम किया। मैं उस लड़की को कभी नहीं भूलूंगा, जिसने होटल में कार से बाहर कदम रखा और मुझे देखा जैसे वह जानता था। “
.jpg)
हालांकि, भूमिका अंततः नरगिस फाखरी के पास गई, जिन्होंने फिल्म के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। रॉकस्टार ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की और मुख्य अभिनेता रणबीर कपूर द्वारा किए गए शानदार अभिनय के लिए आलोचकों द्वारा सराहना की गई।
.jpg)

Join Channel