एक्ट्रेस प्राची तेहलान ने पति के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत, वीडियो शेयर कर दिखाया असली चेहरा
दिया और बाती हम फेम एक्ट्रेस प्राची तेहलान आज अचानक से खबरों मे छा गयी है। रिपोर्ट्स की माने तो एक्ट्रेस की शादीशुदा ज़िन्दगी अच्छी नहीं चल रही और अब शादी के 2 साल बाद ही एक्ट्रेस ने अपने पति के खिलाफ एक शख्त कदम उठा लिया है।


Height of lawlessness.This is how ppl make mockery of the Delhi gov & flaunt illegal weapons & no action is taken. This video is of Rohit Saroha- son of sr.advocate Ranbir Saroha of Rohini.@CrimeBrDelhi @DelhiPolice @pmo @ArvindKejriwal @CellDelhi @RubikaLiyaquat @AmitShah pic.twitter.com/fSUABKBIrn
— Prachi Tehlan (@Prachi_Tehlan) August 31, 2022
वही खबरे तो ये भी है कि ये वीडियो पोस्ट करने से पहले प्राची ने इस बारे में एक लिखित शिकायत भी एक दिन पहले प्रशांत विहार थाने में दर्ज कराई और ये वीडियो भी एक पेन ड्राइव में पुलिस को सौंपा।
