Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

राजामौली की इस ब्लॉकबस्टर फिल्म पर एक्ट्रेस रत्ना पाठक ने कह डाली ऐसी बात, सुनते ही भड़क उठेंगे फैंस

एसएस राजामौली साउथ के एक ऐसे डॉयरेक्टर है जिनकी हर एक फिल्म का लोगों को ब्रेसबी से इंतजार रहता है। फिल्म ‘आरआरआर’ की बात करें तो, ये फिल्म इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है। जिस फिल्म को सबने अपना ढेर सारा प्यार दिया, हैरानी की बात है कि वो फिल्म मशहूर एक्ट्रेस रत्ना पाठक को पसंद नहीं आई।

01:33 PM Dec 20, 2022 IST | Desk Team

एसएस राजामौली साउथ के एक ऐसे डॉयरेक्टर है जिनकी हर एक फिल्म का लोगों को ब्रेसबी से इंतजार रहता है। फिल्म ‘आरआरआर’ की बात करें तो, ये फिल्म इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है। जिस फिल्म को सबने अपना ढेर सारा प्यार दिया, हैरानी की बात है कि वो फिल्म मशहूर एक्ट्रेस रत्ना पाठक को पसंद नहीं आई।

एसएस राजामौली साउथ के एक ऐसे डॉयरेक्टर है जिनकी हर एक फिल्म का
लोगों को ब्रेसबी से इंतजार रहता है।
बाहुबली के दोनों ही पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर किस कदर धमाल मचाया,
ये बात शायद किसी को याद दिलाने की जरूरत नहीं है। इसके बाद फिल्म
आरआरआर की बात करें तो,
ये फिल्म इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है। जिस फिल्म को सबने अपना ढेर
सारा प्यार दिया, हैरानी की बात है कि वो फिल्म मशहूर एक्ट्रेस रत्ना पाठक को पसंद
नहीं आई।

Advertisement

25 मार्च 2022
को राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म आरआरआर ने सिनेमाघरों में
तहलका मचा दिया। दुनिया भर में करीब 1200 करोड़ से अधिक की कमाई करने के साथ ही फिल्म
ने कई अवॉर्ड भी अपने नाम किए। ये सारी बातें तो इसी ओर इशारा करती है कि ये फिल्म
लोगों को बेहद पसंद आई होगी, लेकिन हाल ही में अभिनेत्री रत्ना पाठक शाह ने फिल्म
को लेकर ऐसी बात कही है, जो शायद हो सकता है कि फिल्म के फैंस को कुछ खास पसंद न
आए।

दरअसल, हाल ही
में रत्ना पाठक एक बुक लॉन्च इंवेंट में पहुंची हुई थी जहां उन्होंने कहा कि जब तक
फिल्म निर्माता उनके काम को गंभीरता से नहीं देखेंगे
, तब तक दर्शकों को एसएस राजामौली जैसी फिल्में देखते रहना होगा। उन्होंने कहा, आरआरआर जैसी फिल्में आज बहुत लोकप्रिय हैं, लेकिन यह एक रिग्रेसिव फिल्म है। यह पीछे की ओर देखती है जबकि हमें आगे की ओर
देखना चाहिए। हमें लगता है कि हम जो कुछ भी कर रहे हैं वह अच्छा है
, क्योंकि हम लोकतंत्र की जननी भारत का हिस्सा हैं।

इसके साथ ही रत्ना
पाठक ने कहा,
जब तक फिल्म निर्माता
अपने काम को गंभीरता से नहीं देखेंगे
, तब तक हमें आरआरआर जैसी
फिल्में देखनी होंगी
, लेकिन हमें आलोचना पसंद नहीं है। इससे हमारे
अहंकार को चोट लगती है
, यह माहौल इतने बड़े लोगों ने बनाया है और
दुर्भाग्य से
, हमने इसे स्वीकार कर लिया है।

आरआरआर में राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ साथ आलिया भट्ट और
अजय देवगन भी नजर आए थे। जिस फिल्म को लोगों का इतना ज्यादा प्यार मिला उस फिल्म
के बारे में रत्ना पाठक से ये सारी बातें सुनने के बाद बेशक फिल्म को पसंद करने
वाले फैंस थोड़े नाखुश जरूर हो सकते है।

Advertisement
Next Article