पूर्व ऑस्ट्रलियाई खिलाडी Adam Gilchrist ने कहा धोनी नहीं बल्कि ये खिलाडी है दुनिया का बेस्ट विकेटकीपर!
पूर्व दिग्गज क्रिकेटर, मशहूर विकेटकीपर Adam Gilchrist ने किसी और शख्स को बेस्ट विकटकीपर बता कर ख़ास मुद्दा उठा दिया है जो इन दिनों खूब जोर पकड़ रहा है।
अगर दुनिया के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर के लिए एक नाम लेने को कहा जाए तो सबसे पहले महेंद्र सिंह धोनी का नाम उभर कर आता है। बल्लेबाज जब बल्लेबाजी करता है तब गेंदबाज से ज्यादा खतरा उसके लिए धोनी होते है जो बल्लेबाज की जरा सी लापरवाही का फायदा उठाकर बिजली की तेजी से बेल्स उड़ा देने में माहिर है। अगर किसी विकेटकीपर के लिए मिसाल दी जाती है तो वो नाम भी महेंद्र सिंह धोनी है। पर पूर्व ऑस्ट्रलियाई खिलाडी Adam Gilchrist का मानना कुछ और है।
क्या है की Adam Gilchrist राय
टीवी शो टेस्ट मैच स्पेशल के दौरान Adam Gilchrist से विकेटकीपिंग के बारे में एक सवाल पुछा गया की उनके लिहाज से दुनिया का बेस्ट विकेटकीपर कौन है तो उन्होंने सबको चौंकाते हुए इंग्लैंड की महिला विकेटकीपर सारा टेलर का नाम ले दिया। इंग्लैंड टीम की ये मशहूर क्रिकेटर बीते दिनों अपने शानदार विकेटकीपिंग के लिए खूब सुर्ख़ियों में थी।