Aditi Rao Hydari Looks: महारानियों जैसा मिलेगा लुक अगर पहन लिए अदिति राव जैसे देसी आउटफिट
अदिति राव हैदरी ने चॉकलेटी कलर के शरारा सूट में गॉर्जियस लग रही हैं, उन्होंने शरारा के साथ कुर्ती की बजाय ब्लाउज पेयर किया है, जिससे शरारा को लहंगा का लुक मिल रहा है
एक्ट्रेस ने ब्लाउज की स्लीव्स फुल रखी हैं और साथ में कर्व बॉर्डर वाला दुपट्टा मैच किया है
आप भी उनकी तरह गोल्डन लेस वर्क किया गया चॉकलेटी शरारा सूट बनवा सकती हैं
अदिति राव हैदरी का हर लुक शाही होता है, एक्ट्रेस ने ग्रीन कलर का पोचू डिजाइन वाला जरी के काम का फ्रॉक सूट पहना है
जिसके साथ उन्होंने रॉयल ब्लू कलर का एंब्रॉयडरी वर्क किया गया स्कर्ट और कैरी किया है
कलर कॉम्बिनेशन से लेकर आउटफिट का डिजाइन भी कमाल लुक देगा
किसी वेडिंग में शिरकत करनी है तो अदिति राव हैदरी के इस लहंगा लुक से आइडिया हैं
गोल्डन कलर के लहंगा-ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने ऑर्गेंजा सिल्क का शाइनी दुपट्टा पेयर किया है
रेड लिपस्टिक, जड़ाऊ कंगन और झुमके के साथ लुक को कंप्लीट किया गया है
किसी इवेंट में शिरकत करनी है और क्लासी लुक चाहिए तो अदिति राव हैदरी के इस लुक से आइडिया लें
उन्होंने आइवरी कलर की लाइट वेट साड़ी पहनी है, मैचिंग एंब्रॉयडरी है
एक्ट्रेस ने साथ में फुल स्लीव ब्लाउज पहना है और चोकर नेकपीस से लुक को पूरा किया है
रॉयल लुक पाने के लिए आदिति राव हैदरी की तरह हैवी घेर वाला अनारकली सूट कैरी कर सकती हैं
एक्ट्रेस ने मैटेलिक कलर के फैब्रिक का फुल स्लीव सूट पहना है, जिसके गले हर हैवी एंब्रॉयडरी की गई है