अफगानिस्तान के युवा बल्लेबाज नजीब ताराकई की सड़क दुर्घटना के बाद हुई मौत, सदमे में साथी खिलाड़ी
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज नजीब ताराकई का निधन मंगलवार को हो गया। नजीब ताराकई के निधन की खबर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया के माध्यम से दर्शकों को दी।
03:50 PM Oct 06, 2020 IST | Desk Team
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज नजीब ताराकई का निधन मंगलवार को हो गया। नजीब ताराकई के निधन की खबर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया के माध्यम से दर्शकों को दी। नजीब का 2 अक्टूबर को कार एक्सीडेंट हुआ था जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
कार दुर्घटना के बाद नजीब की हालत बहुत नाजुक हो गई थी और वह कॉमा में भी चले गए थे। नजीब ताराकई के निधन के बाद उनके साथी खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देने शुरु कर दी। आईपीएल 2020 में कुछ अफगानिस्तान के खिलाड़ी खेल रहे हैं जिन्होंने नजीब के जाने पर अपना दुख प्रकट किया।
नजीब ताराकई के निधन की खबर के बाद अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद नबी ने ट्विटर पर दुख जताते हुए उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की। मोहम्मद नबी ने ट्वीट में लिखा, यह वाकई दुख की खबर है कि हमने अपने दोस्त और बहुत ही अच्छे क्रिकेटर नजीब ताराकई को खो दिया। वह दुर्घटना को बाद बुरी तरह से जख्मी होने के बाद संघर्ष कर रहे थे। उनके निधन ने हम सभी को स्तब्ध कर दिया और हमारे पास कुछ भी बोलने के लिए नहीं है। उनके परिवार और दोस्तों के साथ मेरी संवेदना है। उपरवाला उनकी आत्मा को शांति दे।
Advertisement
वहीं,नजीब ताराकई के निधन पर आधिकारिक बयान अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी जारी किया। बोर्ड ने अपने बयान में कहा, एसीबी और अफगानिस्तान क्रिकेट अपने बेहतरीन क्रिकेट के निधन पर बेहद दुखी है यह एक दिल तोड़ने वाली घटना है। हमने एक बेहद आक्रामक ओपनर और बहुत ही बेहतरीन इंसान नजीब ताराकई को खो दिया। उन्होंने एक भयावह ट्राफिक एक्सिडेंट में जान गंवा दी और हम सभी को सदमें दे गए। अल्लाह उनके उपर अपनी नजर बनाए रखे।
Advertisement