टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

BAN VS AFG 1st T20 : अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 45 रनों से दी मात

NULL

11:48 PM Jun 03, 2018 IST | Desk Team

NULL

राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले अंतरराष्ट्रीय टी-20 मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 45 रन से मात दी। पहली पारी में अफगानिस्तान टीम ने बांग्लादेश को 8 विकेट खोकर 168 रनों का लक्ष्य दिया था। लेकिन बांग्लादेश 122 रन बनाकर 19 ओवर में ही ऑलआउट हो गया।

Advertisement

बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहल फिल्डिंग करने का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करने उतरे अफगानिस्तान को मोहम्मद सहजाद व उस्मान घानी की सलामी जोड़ी ने सधी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 62 रन जोड़े। इस स्कोर पर उस्मान (26) रुबेल की अंदर आती गेंद पर गच्चा खा गए और बोल्ड हो गए। उन्होंने 24 गेंदों का सामना करते हुए अपनी पारी दो चौके व एक छक्का लगाया। दूसरे क्रम पर खेलने आए टीम के कप्तान असगर स्टेनिकजाई ने शहजाद के साथ पारी को आगे बढ़ाया। हालांकि दोनों बड़ी साझीदारी नहीं कर सके।

12वें ओवर की आखिरी गेंद पर शहजाद 40 रन बनाकर शाकिब अल हसन के गेंद पर मेहबुल्ला को कैच थमा बैठे। 90 के योग पर अफ गानिस्तान को तीसरा झटका लगा। 14वें ओवर में गेंदबाजी करने आए महमुदुल्लाह ने अफ गानिस्तान को दो झटके दिए। नजीब जदरान (2) को आउट करने के बाद उन्होंने नबी को खाता खोले बिना ही पवेलियन भेज दिया। एक समय अफ गानिस्तान की टीम लड़खड़ाती दिख रही थी।

ऐसे में शेनमरी (36) व अशरफ (24) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मैदान के चारों और चौके-छक्कों की बारिश कर दी। टीम के कप्तान असगर 25 रन बनाकर रन आउट होकर पवेलियन लौटे। राशिद खान ने अंतिम गेंद पर छक्का मारकर दर्शकों की वाहवाही लूटी। अफ गानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 167 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से महमुदुल्लाह व अबुल हसन ने दो-दो विकेट हासिल किए।

24X7 नई खबरों से अवगत रहने के लिए क्लिक करे।

Advertisement
Next Article