For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

अफगानिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू, दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस

चैंपियंस ट्रॉफी में दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

11:24 AM Feb 21, 2025 IST | Nishant Poonia

चैंपियंस ट्रॉफी में दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला

अफगानिस्तान का चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू  दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी के तीसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

यह मैच अफगानिस्तान के लिए ऐतिहासिक है, क्योंकि इस मैच के साथ अफगानिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू कर चुका है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका आईसीसी टूर्नामेंट में अपने खराब रिकॉर्ड को सुधारना चाहेगा।

अब तक दोनों टीमें वनडे में पांच बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जहां दक्षिण अफ्रीका ने 3-2 से बढ़त बना रखी है। हालांकि, अफगानिस्तान ने पिछले साल शारजाह में 2-1 से वनडे सीरीज जीतकर इतिहास रचा था।

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने कहा कि वे पहले बल्लेबाजी करेंगे क्योंकि पिच का व्यवहार अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि उनकी टीम बोर्ड पर अच्छा स्कोर खड़ा करने की कोशिश करेगी और उन्हें अपने गेंदबाजों पर पूरा भरोसा है। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने शम्सी को एकमात्र स्पिनर के रूप में चुना है, जबकि बाकी सभी तेज गेंदबाज हैं।

वहीं, अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा कि अगर उनकी टीम टॉस जीतती तो वे भी पहले बल्लेबाजी का फैसला लेते, लेकिन अब उन्हें पहले गेंदबाजी करनी होगी और अच्छा प्रदर्शन करना होगा। उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने शारजाह में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अच्छा क्रिकेट खेला था और उनके पास बेहतरीन स्पिनर हैं, जो मैच का रुख बदल सकते हैं। उन्होंने पावरप्ले में विकेट लेने और बीच के ओवरों में गेंदबाजों की अच्छी लय की उम्मीद जताई।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है-

अफगानिस्तान : रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, राशिद खान, फजलहक फारूकी, नूर अहमद।

दक्षिण अफ्रीका : रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), टोनी डी जोरजी, टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।

– आईएएनएस

Advertisement
Advertisement
Author Image

Nishant Poonia

View all posts

Advertisement
×