टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

भारत को स्पिनरों से दबोचेगा अफगानिस्तान

NULL

08:33 PM May 29, 2018 IST | Desk Team

NULL

अफगानिस्तान ने भारत के खिलाफ बेंगलुरू में 14 जून से होने वाले अपने पदार्पण टेस्ट के लिये स्टार स्पिनर राशिद खान की अगुवाई में स्पिनरों की भरमार वाली टीम की घोषणा की है। अफगानिस्तान अपना पदार्पण टेस्ट मैच 14 जून से बेंगलुरू में भारत के खिलाफ खेलेगा। इस एकमात्र मैच के लिये अफगान टीम ने अपने सबसे उम्दा स्टार स्पिनरों को उतारा है जिसमें ऑफ स्पिन ऑलराउंडर मोहम्मद नबी, आईपीएल सनसनी लेग स्पिनर राशिद खान और ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान शामिल हैं। इसके अलावा टीम में नवोदित लेफ्ट आर्म स्पिनरों जहीर खान और आमिर हमत्रा को भी शामिल किया गया है जिन्हें दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम के खिलाफ पदार्पण का मौका मिल सकता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। जहीर के अलावा अफगानिस्तान की टीम में 18 साल के तेत्र गेंदबात्र वफादार को भी शामिल किया गया है जिनके पास केवल तीन प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैचों में खेलने का ही अनुभव है। भारतीय टीम इस मैच में विराट कोहली की अनुपस्थिति में अजिंक्या रहाणे की कप्तानी में खेलेगा।

Advertisement

19 साल के जहीर ने अभी तक सात प्रथम श्रेणी मैचों में हिस्सा लिया है जहां उन्होंने 34 विकेट निकाले हैं जिनमें 31 विकेट उन्होंने इंटरकांटिनेंटल कप में निकाले हैं। यह मैच अफगानिस्तान ने टेस्ट दर्जा हासिल करने से पहले खेले थे। जहीर रविवार को संपन्न हुई इंडियन प्रीमियर लीग में शामिल चार अफगान खिलाड़यिं में से एक थे। वह राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें उंगली की चोट के कारण एक भी मैच खेलने को नहीं मिला। आईपीएल में शामिल चार अफगान खिलाड़यिं में मोहम्मद नबी, राशिद और मुजीब अन्य तीन थे।असगर स्तानिकत्रई की कप्तानी वाली टीम में तेत्र गेंदबात्र दौलत त्रादरान को चोट के कारण बाहर रखा गया है। विकेटकीपर की जिम्मेदारी मोहम्मद शहत्राद को दी गयी है। इसके अतिरिक्त अफगानिस्तान ने बंगलादेश के खिलाफ 3, 5 और 7 जून को देहरादून में खेली जाने वाली तीन टी-20 मैचों की सीरीत्र के लिये टीम घोषित कर दी है। 16 सदस्यीय इस टी-20 टीम में टेस्ट टीम के केवल पांच सदस्यों को ही शामिल किया गया है जिनमें कप्तान स्तानिकत्रई, शहत्राद, नबी, राशिद और मुजीब शामिल हैं।

टीमें इस प्रकार है-असगर स्तानिकत्रई(कप्तान), जावेद अहमदी, इंशाल्लाह, मोहम्मद शहत्राद(विकेटकीपर), मुजीब उर रहमान, नासिर जमाल, रहमत शाह, हश्मतुल्लाह शाहिदी, अफसर जत्राई, मोहम्मद नबी, राशिद, आमिर हमत्रा, सैयद शिरत्राद, यमीन अहदत्रई, वफादार, त्रहीर खान।

बंगलादेश के खिलाफ टी-20 टीम– असगर स्तानिकत्रई(कप्तान), नजीब ताराकई, उस्मान गनी, मोहम्मद शहत्राद, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जादरान, सैमुल्लाह शेनवारी, शफीकुल्लाह, दारविश रसूली, मोहम्मद नबी, राशिद खान, गुलबदीन नैब, करीम जनात, शर्फुद्दीन अशरफ, शापूर जादरान, आफताब आलम।

Advertisement
Next Article