W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा, नार्को से खुलेंगे श्रद्धा मर्डर केस के कई अनसुलझे राज

श्रद्धा मर्डर केस(Shraddha murder)में आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट(Polygraph test) पूरा हो चुका है।अब इसका नार्को टेस्ट (narco test)किया जाएगा।

12:16 PM Nov 30, 2022 IST | Desk Team

श्रद्धा मर्डर केस(Shraddha murder)में आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट(Polygraph test) पूरा हो चुका है।अब इसका नार्को टेस्ट (narco test)किया जाएगा।

आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा  नार्को से खुलेंगे श्रद्धा मर्डर केस के कई अनसुलझे राज
Advertisement
श्रद्धा मर्डर केस (Shraddha murder) में आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट (Polygraph test) पूरा हो चुका है। अब इसका नार्को टेस्ट (narco test )किया जाएगा। कल आफताब पूनावाला (Aftab Poonawalla) को लेकर जा रही पुलिस वैन पर हमले के बाद उसकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस को आफताब के पॉलीग्राफ टेस्ट में कई अहम जानकारियां हासिल हुई हैं। इस मामले में आज के 5 बड़े अपडेट हम आपको बताने जा रहे हैं।
Advertisement
आफताब का नार्को टेस्ट कर कराया जाएगा
आपको बता दे कि आफताब का 1 दिसंबर को नार्को टेस्ट होना है. दिल्ली पुलिस को साकेत कोर्ट से इसकी इजाजत मिल गई है. दिल्ली के अंबेडकर अस्पताल में आफताब का नार्को टेस्ट कर कराया जाएगा। दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, पॉलीग्राफी टेस्ट में पुलिस को काफी मदद मिली है। ऐसे में उम्मीद है कि श्रद्धा की हत्या के अनसुलझे राज नार्को टेस्ट के बाद सुलझ सकते हैं। इतना ही नहीं जिन सवालों में आफताब ने पुलिस को गुमराह किया है, उनके भी सही सही जवाब मिलने की उम्मीद है।
आफताब ने परेशान होकर की श्रद्धा की हत्या 
Advertisement
आफताब और श्रद्धा 2019 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। जब परिवार वालों ने रिश्ते पर ऐतराज जताया तो श्रद्धा ने घर छोड़ दिया और पालघर के नायगांव शहर में पूनावाला के साथ रहने लगी।अप्रैल में दोनों दिल्ली में आ गए, जहां श्रद्धा ने पूनावाला पर शादी करने का दवाब बनाना शुरु कर दिया। जिसके चलते उनके संबंधों में खटास आ गई।आफताब ने परेशान होकर गला घोंटकर श्रद्धा को मौत के घाट उतार दिया और उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काट दिया। फिर उन्हें फ्रीजर में प्लास्टिक की थैलियों में भरकर रख दिया। अगले 18 दिनों तक वह चुपचाप उन थैलियों को अलग-अलग जगह फेंककर आया।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×