W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

तिहाड़ में बढ़ी आफताब की सुरक्षा, नजर रखने के लिए रहेंगे 2 कैदी साथ

तिहाड़ जेल प्रशासन ने बताया कि आफताब के साथ चोरी के एक मामले के दो विचाराधीन आरोपियों को एक ही सेल में रखा गया है और आफताब पर नजर रखने को कहा गया है। हालांकि आफताब उनसे ज्यादा बात नहीं कर रहा है

09:25 AM Dec 03, 2022 IST | Desk Team

तिहाड़ जेल प्रशासन ने बताया कि आफताब के साथ चोरी के एक मामले के दो विचाराधीन आरोपियों को एक ही सेल में रखा गया है और आफताब पर नजर रखने को कहा गया है। हालांकि आफताब उनसे ज्यादा बात नहीं कर रहा है

तिहाड़ में बढ़ी आफताब की सुरक्षा  नजर रखने के लिए रहेंगे 2 कैदी साथ
दिल्ली के महरौली में हुए श्रद्धा हत्याकांड का आरोपी आफताब अमीन पूनावाला इस समय तिहाड़ जेल में बंद है। बीते दिनों आफताब को जेल से एफएसएल लेकर जा रही पुलिस वैन पर हमला हुआ था। हालांकि उसको किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचा था। वहीं अब तिहाड़ जेल प्रशासन ने आफताब के बैरक के बाहर भी सुरक्षा बढ़ा दी है, क्योंकि फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की चार सदस्यीय टीम ‘पोस्ट-नार्को टेस्ट इंटरव्यू’ के लिए तिहाड़ पहुंच गई है। 
पोस्ट-नार्को टेस्ट इंटरव्यू करने के लिए तिहाड़ जेल का दौरा
जेल अधिकारियों के अनुसार, आफताब अमीन पूनावाला के नार्को टेस्ट के बाद चार सदस्यीय टीम ‘पोस्ट-नार्को टेस्ट इंटरव्यू’ करने के लिए तिहाड़ जेल का दौरा कर रही है। जानकारी के अनुसार, दिल्ली के रोहिणी में फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी के बाहर आफताब को ले जा रही जेल वैन पर हुए हमले के बाद जेल अधिकारियों ने आफताब की बैरक के बाहर एक अतिरिक्त गार्ड तैनात किया है।
दिल्ली की एक अदालत द्वारा 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद आफताब को तिहाड़ जेल के अंदर जेल नंबर- 4 के सेल नंबर 15 में रखा गया है। जेल प्रशासन ने आगे बताया कि जेल के अंदर आफताब पर खतरे को देखते हुए उसकी कोठरी के आसपास विशेष निगरानी रखी जा रही है।
आफताब के साथ रखे गए 2 कैदी
जेल प्रशासन ने बताया कि आफताब के साथ चोरी के एक मामले के दो विचाराधीन आरोपियों को एक ही सेल में रखा गया है और आफताब पर नजर रखने को कहा गया है। सूत्रों का कहना है, ‘आफताब उनसे ज्यादा बात नहीं कर रहा है।’ जेल अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली में फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी कार्यालय के बाहर हमला करने वाले आरोपी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था की गई थी।
2 तलवारधारियों ने किया था हमला
गौरतलब है कि सोमवार को एफएसएल कार्यालय के बाहर श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को ले जा रही पुलिस वैन पर कुलदीप ठाकुर और निगम गुर्जर नाम के दो तलवारधारियों ने हमला किया था। इस संबंध में प्रशांत विहार पुलिस स्टेशन में हमलावरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 186, 353, 147, 148 और 149 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। बाद में भगवा हिंदू सेना नाम के संगठन के सदस्यों ने आफताब अमीन पूनावाला को फांसी देने की मांग को लेकर रविवार को हरिद्वार में एक मार्च निकाला था।
Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
Advertisement
×