W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

24 साल बाद ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम आएगी पाकिस्तान, विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप मैच में लेगी हिस्सा

ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम ने ऐलान किया है कि, वह अगले वर्ष मार्च में होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप मैच खेलने के लिए पाकिस्तान आएगी।

05:11 PM Nov 08, 2021 IST | Ujjwal Jain

ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम ने ऐलान किया है कि, वह अगले वर्ष मार्च में होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप मैच खेलने के लिए पाकिस्तान आएगी।

24 साल बाद ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम आएगी पाकिस्तान  विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप मैच में लेगी हिस्सा
Advertisement
ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम ने ऐलान किया है कि, वह अगले वर्ष मार्च में होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप मैच खेलने के लिए पाकिस्तान आएगी। ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम 24 साल बाद पाकिस्तान की धरती पर कदम रखेगी। इससे पहले 1998 में दौरा किया था। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत खेले जाने वाले इन मैचों का आयोजन कराची (तीन से सात मार्च), रावलपिंडी (12 से 16 मार्च) और लाहौर (21 से 25 मार्च) में किया जाएगा।
Advertisement
हमारे देश में खेलना प्रशंसकों के लिए एक विशेष पल होगा :’पीसीबी’ प्रमुख
Advertisement
पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) ने शुक्रवार को इस दौरे की जानकारी देते हुए कहा कि सीमित ओवरों के चार मैच 29 मार्च से पांच अप्रैल के बीच खेल जायेंगे। ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान में आना हाल में ‘पीसीबी’ के प्रमुख बने ‘रमीज राजा’ के लिए एक बड़ी जीत है, जिन्हें इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के हटने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के दौरे की उम्मीद नहीं की थी। राजा ने एक बयान में कहा, मुझे खुशी है कि हम तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेंगे। बहुत बड़ी खुशी हैं। उन्होंने कहा, ऑस्ट्रेलिया शानदार प्रदर्शन करने वाली टीमों में से एक है और 24 साल के अंतराल के बाद पहली बार हमारे देश में खेलना प्रशंसकों के लिए एक विशेष पल होगा।
Advertisement
ऑस्ट्रेलिया ने 2002 में आने से कर दिया था मना
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी निक हॉकले ने कहा कि वे अपनी टीम की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ‘पीसीबी’ के साथ काम करना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा, हम दौरे की योजना बनाने के लिए पीसीबी को धन्यवाद देते हैं और आवश्यक संचालन, रसद (लॉजिस्टिक), सुरक्षा और कोविड -19 प्रोटोकॉल को अंतिम रूप देने के लिए आने वाले महीनों में काम करना जारी रखेंगे। ऑस्ट्रेलिया ने 1998-99 में पाकिस्तान के अपने पिछले दौर पर मार्क टेलर की अगुवाई में टेस्ट श्रृंखला में 1-0 से जीत दर्ज की थी। इसके बाद 2002 में ऑस्ट्रेलिया ने दौरे से ठीक पहले पाकिस्तान में हुए आत्मघाती हमले के कारण यात्रा करने से इनकार कर दिया था।  जिसके बाद उस श्रृंखला को कोलंबो और यूएई में खेला गया था। 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई टीम की बस पर हुए आतंकी हमले ने पाकिस्तान में सालों से चल रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को खत्म कर दिया था। पाकिस्तान ने इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के चार दौरों की मेजबानी श्रीलंका, इंग्लैंड और यूएई में की थी।
हाल ही में  न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने रद्द किया था दौरा 
हाल में पाकिस्तान में होने वाले मैचों के लिए सुरक्षा कारणों से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने अपना दौरा रद्द कर दिया था। पाकिस्तान के इमरान खान ने न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री ‘जैसिंडा अर्डरन’ से अनुरोध किया था कि, वह यह दौरा रद्द न करें लेकिन उन्होंने इमरान खान की बात नहीं मानी थी। इसके तुरंत बाद, इंग्लैंड ने भी घोषणा की, कि वे टी20 विश्व कप से पहले इस देश का दौरा नहीं करेंगे।
Author Image

Ujjwal Jain

View all posts

Advertisement
Advertisement
×