Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

50 साल बाद Sholay की मुंबई में होगी स्पेशल स्क्रीनिंग, थियेटर में फिर दिखेगा अमिताभ-धर्मेंद्र का जादू

11:15 AM Aug 29, 2024 IST | Priya Mishra

फिल्म 'शोले' को 50 साल बाद एक बार फिर से थियेटर में रि-रिलीज किया जा रहा है ब्लॉकबस्टर फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया था। इस मूवी में अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र समेत कई स्टार्स एक साथ नजर आए थे। बता दें फिल्म 'शोले' के 49 साल पूरे होने के बाद इस मूवी की स्पेशल स्क्रीनिंग की जा रही है जिसकी जानकारी सोशल मीडिया पर टाइगर बेबी फिल्म्स ने शेयर की है।

Advertisement

15 अगस्त, 1975 को सिनेमाघरों में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शोले' की रिलीज को अब 49 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म में जहां जय और वीरू की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था, तो वहीं पर्दे के पीछे सलीम-जावेद की जोड़ी को खूब प्यार मिला था। अब कई दशकों बाद सलीम-जावेद के मैजिक को दोबारा पर्दे पर दिखाया जा रहा है जिसकी स्क्रीनिंग मुंबई में 31 अगस्त को होगी।

टाइगर बेबी फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर किया ऐलान



हाल ही में इस स्पेशल स्क्रीनिंग का ऐलान 'टाइगर बेबी फिल्म्स' ने सोशल मीडिया पर किया। इस स्क्रीनिंग के ऐलान को लेकर छोटा सा वीडियो शेयर किया है। इसके कैप्शन में लिखा- 'सलीम-जावेद के जादू को 50 साल बाद एक बार फिर से स्क्रीन पर देखिए 31 अगस्त को। साथ ही ये भी बताया कि फिल्म की बुकिंग कल से ओपन हो जाएगी। मुंबई में इस फिल्म की स्क्रीनिंग रीगल सिनेमा में होगी। वही, इस ऐलान के बाद से ही फैंस काफी एक्साइटेड हैं खास बात ये है कि कई पुरानी फिल्मों को थियेटर में 30 अगस्त से 5 अगस्त के बीच रिलीज किया जा रहा है

फिल्म की कहानी और मुख्य किरदार

बता दें कि स्क्रीनिंग के समय सलीम-जावेद समेत फिल्म की कास्ट भी वहां नजर आ सकती है। इस मूवी की कहानी रामगढ़ गांव के इर्द-गिर्द घूमती है। जहां सेवानिवृत्त पुलिस प्रमुख ठाकुर बलदेव सिंह (संजीव कुमार) कुख्यात डाकू गब्बर सिंह (अमजद खान) से अपने परिवार की मौत का बदला लेना चाहता है। इस दौरान वह दो छोटे अपराधियों जय (अमिताभ बच्चन) और वीरू (धर्मेंद्र) की मदद लेता है। इस मूवी की कहानी से लेकर डायलॉग और गानों तक को लोगों ने काफी प्यार दिया था।

Advertisement
Next Article