For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

6 साल बाद बड़े पर्दे पर होगा Harbhajan Singh की पत्नी का कमबैक, Geeta Basra को ऑफर हुई ये फिल्म

6 साल बाद गीता बसरा का फिल्मी दुनिया में कमबैक होने जा रहा है और अपने कमबैक के लिए गीता ने इंड्स्ट्री के एक जाने माने प्रोड्यूसर शब्‍बीर बॉक्‍सवाला के साथ हाथ मिलाया है। गीता ने प्रोड्यूसर शब्‍बीर बॉक्‍सवाला की एक फिल्‍म साइन की है। गीता ने कहा कि वो एक बहुत ही हैप्‍पी स्‍पेस में है और साथ ही वो खुश है कि एक ऐसे रोल के साथ कमबैक कर रही है जो इमोशन से भरा हुआ है।

01:01 PM Aug 18, 2022 IST | Desk Team

6 साल बाद गीता बसरा का फिल्मी दुनिया में कमबैक होने जा रहा है और अपने कमबैक के लिए गीता ने इंड्स्ट्री के एक जाने माने प्रोड्यूसर शब्‍बीर बॉक्‍सवाला के साथ हाथ मिलाया है। गीता ने प्रोड्यूसर शब्‍बीर बॉक्‍सवाला की एक फिल्‍म साइन की है। गीता ने कहा कि वो एक बहुत ही हैप्‍पी स्‍पेस में है और साथ ही वो खुश है कि एक ऐसे रोल के साथ कमबैक कर रही है जो इमोशन से भरा हुआ है।

6 साल बाद बड़े पर्दे पर होगा harbhajan singh की पत्नी का कमबैक  geeta basra को ऑफर हुई ये फिल्म

एक्ट्रेस गीता
बसरा ने साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ‘द ट्रेन’ में अपनी अदाकारी और दिलकश अदाओं से
लोगों का दिल जीता। इस फिल्म के साथ साथ गीता ने कई और फिल्मों में भी काम किया
लेकिन पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह के साथ शादी करने के बाद गीता बसरा ने फिल्मी दुनिया
से दूरियां बना ली । शादी के बाद अपने पति और बच्चों के साथ गीता इस कदर बिजी हो
गई कि उनकी कई सालों से कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई। अब पूरे 6 साल बाद गीता
बसरा अपना जबरजस्त कमबैक करने को तैयार है।

अपनी शादीशुदा जिंदगी और
बच्चों की वजह से गीता बसरा ने फिल्मी दुनिया से एक लंबा ब्रेक लिया था। अपने परिवार के
साथ काफी टाइम स्पेंड करने के बाद अब गीता ने फिल्मों में वापसी करने का मन बना
लिया है। गीता बसरा के फिल्मों में
वापसी की खबर सुनकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड है। गीता बसरा एक बार फिर से सिल्वर
स्क्रीन पर अपना जलवा बिखरने को तैयार है।

6 साल बाद गीता
बसरा का फिल्मी दुनिया में कमबैक होने जा रहा है और अपने कमबैक के लिए गीता ने
इंड्स्ट्री के एक जाने माने प्रोड्यूसर शब्‍बीर बॉक्‍सवाला के साथ हाथ मिलाया है। गीता
ने प्रोड्यूसर शब्‍बीर बॉक्‍सवाला की एक फिल्‍म साइन की है। इस बारे में गीता ने खुद
खुलासा करते हुए बताया कि शब्‍बीर ने उन्हें खुद कॉल करके ये ऑफर दिया था। गीता
ने कहा कि वो एक बहुत ही हैप्‍पी स्‍पेस में है और साथ ही वो खुश है कि एक
ऐसे रोल के साथ कमबैक कर रही है जो इमोशन से भरा हुआ है।

गीता के सिल्वर
स्क्रीन में वापसी की खबर के बाद अब उनका हर एक फैंन यहीं जानना चाहता है कि गीता
कौन सी फिल्म से 6 साल बाद कमबैक करने जा रही है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, शब्‍बीर
बॉक्‍सवाला की फिल्‍म ‘नोटरी’ से गीता बसरा का बॉक्स ऑफिस पर कमबैक होने
वाला है। इस फिल्म में वह परमब्रत चटर्जी के अपोजिट लीड रोल में नजर आएंगी। परमब्रत
चटर्जी को फिल्म ‘कहानी’ में देखा जा चुका है।  

गीता बसरा की
कमबैक फिल्म को लेकर एक और खबर सामने आ रही है कि इस फिल्म को मात्र 45 दिनों में एक ही
शेड्यूल में पूरा शूट किया जाना है। जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू होने वाली
है। एक लंबे इंतजार के बाद गीता बड़े पर्दे पर अपने धमाकेदार और जबरजस्त कमबैक के
लिए पूरी तरह तैयार और एक्साइटेड नजर आ रही है। अब तो बस गीता बसरा के फैंस को
सालों बाद उन्हें बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार है।

 

 

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×