अजित डोभाल के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर का रूस दौरा, द्विपक्षीय मुद्दों पर होगी चर्चा
भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर 21 अगस्त को रूस की राजधानी मॉस्को में अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव के साथ वार्ता करेंगे। रूसी विदेश मंत्रालय ने बुधवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि बैठक में द्विपक्षीय एजेंडे के प्रमुख मुद्दों और अंतरराष्ट्रीय ढांचों के तहत सहयोग के महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा होगी। रूसी विदेश मंत्रालय ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा, “21 अगस्त को रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव, भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के साथ मॉस्को में वार्ता करेंगे। मंत्री द्विपक्षीय एजेंडे के प्रमुख मुद्दों और अंतरराष्ट्रीय ढांचों के तहत सहयोग के महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा करेंगे।
FM Sergey #Lavrov's schedule:
🗓 On August 21, FM Sergey #Lavrov will hold talks with FM of India @DrSJaishankar in Moscow.
The Ministers will discuss key issues on our bilateral agenda, as well as key aspects of cooperation within international frameworks.#RussiaIndia pic.twitter.com/ck4qG1Z14P
— MFA Russia 🇷🇺 (@mfa_russia) August 13, 2025
राष्ट्रपति पुतिन से मिले अजीत डोभाल
यह बैठक राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की हालिया मॉस्को यात्रा के बाद हो रही है, जिसमें उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, रूस के उप प्रधानमंत्री डेनिस मंतुरोव और रूस की सुरक्षा परिषद के सचिव सर्गेई शोइगु से मुलाकात की थी। जयशंकर और लावरोव की यह मुलाकात जुलाई में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) विदेश मंत्रियों की बैठक के मौके पर हुई वार्ता के बाद होगी। दोनों नेता पिछले महीने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के इतर भी मिले थे, जहां उन्होंने द्विपक्षीय सहयोग, पश्चिम एशिया, ब्रिक्स और एससीओ पर विचार-विमर्श किया था।
इस साल मार्च में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने भी मॉस्को का दौरा कर रूसी उप विदेश मंत्री आंद्रे रुडेन्को के साथ द्विपक्षीय विदेश कार्यालय परामर्श किए थे। इन परामर्शों के दौरान दोनों पक्षों ने आपसी संबंधों की पूरी समीक्षा की और क्षेत्रीय व वैश्विक मुद्दों पर अपने दृष्टिकोण साझा किए थे।
🇷🇺🇮🇳 President #Putin received National Security Advisor to @narendramodi Ajit Doval at the Kremlin.
On the Russian Side, the meeting was attended by Security Council Secretary Sergei #Shoigu & Presidential Aide Yury #Ushakov. https://t.co/qEnupElnNK#RussiaIndia pic.twitter.com/kIG5m5hJIa
— MFA Russia 🇷🇺 (@mfa_russia) August 7, 2025
राष्ट्रपति पुतिन को भारत आने का निमंत्रण
दोनों पक्षों ने 2024 में हुई प्रमुख उच्च-स्तरीय बैठकों और निर्णयों की प्रगति की भी समीक्षा की, जिनमें जुलाई 2024 में मॉस्को में हुई 22वीं वार्षिक शिखर बैठक, कज़ान में 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति पुतिन की मुलाकात और नवंबर 2024 में नई दिल्ली में हुई भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग की 25वीं बैठक शामिल है। नवंबर 2024 में, रूस के उप प्रधानमंत्री डेनिस मंतुरोव और जयशंकर ने नई दिल्ली में भारत-रूस अंतर-सरकारी आयोग की बैठक की संयुक्त अध्यक्षता भी की थी। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे की भी योजना बनाई जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें इस वार्षिक बैठक परंपरा के तहत भारत आने का निमंत्रण दिया है।