For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

आखिर KRK ने क्यों कहा कपिल शर्मा शो में जाकर अपनी ही फिल्मों को बर्बाद कर देते हैं सितारे

छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के तो शायद ही कोई दीवाने नहीं होंगे।बॉलीवुड की शायद ही अब कोई फिल्में आती होगी और उसके प्रमोशन के लिए फिल्म के स्टारकास्ट कपिल के शो में प्रमोशन के लिए नहीं जाते होंगे। लेकिन अब कपिल के शो में इसी प्रमोशन को लेकर एक शख्स के कुछ गंभीर आरोप लगा दिए हैं। जिसे सुन आपके भी होश उड़ जाएंगे।

12:05 PM Nov 06, 2022 IST | Desk Team

छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के तो शायद ही कोई दीवाने नहीं होंगे।बॉलीवुड की शायद ही अब कोई फिल्में आती होगी और उसके प्रमोशन के लिए फिल्म के स्टारकास्ट कपिल के शो में प्रमोशन के लिए नहीं जाते होंगे। लेकिन अब कपिल के शो में इसी प्रमोशन को लेकर एक शख्स के कुछ गंभीर आरोप लगा दिए हैं। जिसे सुन आपके भी होश उड़ जाएंगे।

आखिर krk ने क्यों कहा कपिल शर्मा शो में जाकर अपनी ही फिल्मों को बर्बाद कर देते हैं सितारे
छोटे परदे का फेमस रियलिटी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के तो शायद ही कोई दीवाने नहीं होंगे। शो के हर नए एपिसोड का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार रहता हैं। वही बॉलीवुड की शायद ही अब कोई फिल्में आती होगी और उसके प्रमोशन के लिए फिल्म के स्टारकास्ट कपिल के शो में प्रमोशन के लिए नहीं जाते होंगे। लेकिन अब कपिल के शो में इसी प्रमोशन को लेकर एक शख्स के कुछ गंभीर आरोप लगा दिए हैं। जिसे सुन आपके भी होश उड़ जाएंगे।
Advertisement
दरअसल कपिल के शो पर ये गंभीर आरोप लगाने वाले शख्स कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के इंडस्ट्री के सेल्फ क्लेम्ड क्रिटिक्स कहे जाने वाले केआरके हैं। केआरके बॉलीवुड को लेकर अकसर विवादित ट्वीट्स करते रहते हैं। वही केआरके ने अपने निशाने पर कपिल शर्मा शो को ले लिया हैं। केआरके ने अब ‘द कपिल शर्मा शो’ को लेकर एक बड़ा ही विवादित ट्वीट कर दिया है।
Advertisement
जहां ट्वीट करते हुए केआरके ने लिखा हैं की- ‘थैंक गॉड’ ‘डबल एक्सएल’ ‘फोन भूत’ जैसी फिल्मों की टीम अपनी फिल्म को हिट कराने के लिए ‘कपिल शर्मा शो’ पर गए थे, लेकिन ये सभी फ्लॉप हुईं. ‘कश्मीर फाइल्स’ की टीम इस शो पर नहीं गई थी और फिल्म ब्लॉकबस्टर रही. असल में एक्टर्स अपनी फिल्मों को बर्बाद करके ‘कपिल शर्मा शो’ को टीआरपी देने जाते हैं.”
Derogatory tweets that led to KRK's arrest
गौरतलब है कि केआरके जब कभी भी इस तरह के ट्वीट्स करते हैं तो कई यूजर्स की तरफ से उन्हें जमकर ट्रोल होना पड़ता है. वहीं इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. केआरके के इस ट्वीट का जवाब देते हुए एक यूजर ने लिखा, “RRR टीम भी‘कपिल शर्मा शो’ पर गई थी, वो तो ब्लॉकबस्टर निकली.” तो वही एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा की “वो फिल्म प्रमोट करते हैं, हिट या फ्लॉप नहीं.”
KRK drops surname Khan, he is now Kamal Rashid Kumar; fans react
वही ये पहली बार नहीं हैं जब केआरके को अपने ट्वीट पर यूजर्स से इस तरह की खरी-खोटी सुनने को मिलती हैं। बल्कि केआरके अधिकांश इसी तरह के ट्वीट करते रहते हैं जिस पर उन्हें कई बातें सुननी पड़ती हैं।
वही केआरके के इस तरह के विवादित ट्वीट के लिए उन्हें जेल तक की हवा खानी पड़ी थी।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×